Advertisement

आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव नहीं छोड़ेंगे मुंबई

असहिष्णुता पर बयान देकर विवाद में फंसे आमिर खान के बारे में हाल ही में यह खबर आई कि उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा देखते हुए पत्नी किरण राव को कुछ दिन मुंबई छोड़ने को कहा है, लेकिन आमिर के एक करीबी सूत्र का कहना है कि इन अफवाहों पर विश्वास ना करें आमिर और किरण मुंबई नहीं छोड़ेंगे.

आमिर खान अपने परिवार संग आमिर खान अपने परिवार संग
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

असहिष्णुता पर बयान देकर विवाद में फंसे आमिर खान के बारे में हाल ही में यह खबर आई कि उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा देखते हुए पत्नी किरण राव को कुछ दिन मुंबई छोड़ने को कहा है, लेकिन आमिर के एक करीबी सूत्र का कहना है कि इन अफवाहों पर विश्वास ना करें आमिर और किरण मुंबई नहीं छोड़ेंगे.

सूत्र के मुताबिक, आमिर खान फिलहाल लुध‍ियाना में अपनी आने वाली फिल्म  दंगल की शूटिंग कर रहे हैं और वहीं किरण राव मुंबई में है. असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान के बाद देशभर में आमिर खान की खूब आलोचना हो रही है यहां तक कि देश के कई हिस्सों में भी इस बॉलीवुड एक्टर के पुतले जलाए जा रहे हैं. हाल ही में आमिर खान ने असहिष्णुता पर अपने बयान के बाद मचे बवाल पर बुधवार को चुप्पी तोड़ी है. अभिनेता ने इस बारे में बयान जारी कर साफ शब्दों में कहा है कि वह अपने पिछले बयान पर कायम हैं और उन्हें भारत में पैदा होने का गर्व है. आमिर ने विरोधि‍यों पर निशाना साधते हुए कहा है कि आलोचना करने वालों ने उनके बयान को सही साबित करने का काम किया है.

Advertisement

आमिर खान ने दिल्ली में एक अवॉर्ड समारोह के दौरान कहा था कि इस ओर कई घटनाओं ने उन्हें चिंतित किया है और पत्नी किरण राव ने एक बार यहां तक सुझाव दे दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए. इस बयान के बाद आमिर खान की कई राजनीतिक गलियारों में तो निंदा हो ही रही है और साथ ही साथ बॉलीवुड भी उनके समर्थन और पक्ष को लेकर दो हिस्सों में बंट गया है. कई हिन्दू संगठनों द्वारा उनके घर के बाहर विरोध करने पर उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

आमिर खान पर कई नताओं द्वारा इस मामले को लेकर टि‍प्पणियां की जा रही हैं हाल ही में शि‍वसेना ने तंज कसते हुए कहा 'भारत छोड़कर किस देश जाने वाला है ईडियट रणछोड़दास'. सफाई नहीं देना चाहते.

Advertisement



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement