Advertisement

'संजू' देखकर आमिर खान ने दिया रिएक्शन, बोले- दिमाग हिल गया

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म देखने के बाद आमिर ने ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया.

आमिर खान आमिर खान
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने संजय दत्त की फिल्म 'संजू' देखने के बाद अपने विचार माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साझा किए. आमिर ने अपने ट्वीट में लिखा, "संजू बहुत पसंद आई. एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी. रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया."

Advertisement

संजू देखकर रणबीर के कजिन ने दिया रिव्यू, जानिए क्या बोलीं आलिया की मां

आमिर ने राजकुमार हिरानी को इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए. बहुत सारा प्यार." मालूम हो कि संजू देखने के बाद रणबीर कपूर की अदाकारी और राजकुमार हिरानी के निर्देशन की जमकर तारीफ हुई है.

संजय के शरीर में था इतना ड्रग्स, मच्छर भी खून पीकर मर जाते थे

साथ ही संजय दत्त के बारे में भी कुछ ऐसी बातें पता चलीं, जिन्होंने देखने वाले को इमोशनल कर दिया. आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने लिखा है, ''मैं इस लड़के को पसंद करती हूं. ये दुनिया के कुछ दयालु लोगों में से है.संजू की किसी से तुलना नहीं हो सकती.'' दिव्या खोसला कुमार ने लिखा है, ''बहुत रेयर फिल्में ही आपको टच करती हैं. ये फिल्म निशब्द कर देती है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement