Advertisement

असहिष्णुता पर बोले आमिर खान- विवाद बेवजह, मेरी बात को गलत समझा गया

आमिर ने कहा- 'मैं जानता हूं कुछ लोग मुझसे नाराज हैं और उनका नाराज होना जायज है.

अभिनेता आमिर खान अभिनेता आमिर खान
संदीप कुमार सिंह/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

देश में असहिष्णुता को लेकर पिछले दिनों दिए अपने बयान को लेकर अभिनेता आमिर खान लगातार निशाना बने. लेकिन सोमवार को अपनी फिल्म 'रंग दे बसंती' के दस साल के सेलिब्रेशन के मौके पर आमिर खान खुलकर कई मुद्दों पर बोले. देश छोड़ने के अपने पहले वाले बयान से उलट आमिर खान ने कहा कि 'मैं यही पर पैदा हुआ हूं और यहीं पर मरूंगा.

Advertisement

लोगों की नाराजगी जायज
आमिर ने कहा- 'मैं जानता हूं कुछ लोग मुझसे नाराज हैं और उनका नाराज होना जायज है क्योंकि उन्हें मेरी पूरी बात नहीं दिखाई गई. उन लोगों को बताया गया कि आमिर देश छोड़ना चाहता है , अगर कोई मुझसे भी ऐसे कहता तो मुझे भी बुरा लगता. जो लोग मुझसे नाराज हैं, उनकी नाराजगी मैं समझता हूं. उनका कोई दोष नहीं है, उन्हें बस ग़लतफहमी हुई है. मैं पूरे हिंदुस्तान से बस यही कहना चाहता हूं कि मैं यही पर पैदा हुआ हूं और यहीं पर मरूंगा.'

नेगेटिविटी न फैलाएं
आमिर ने आगे कहा- 'ना मैंने और ना ही कभी किरण ने देश छोड़ने की बात की है, और आइंदा कभी भी ऐसी बात ना सोचेंगे. मैं तो दो हफ्ते से ज्यादा देश के बाहर नहीं रह पाता हूं . मुझे वापस आने की जल्दी होती है. मैं अपने देश से बहुत प्रेम करता हूं. जो लोग नेगेटिविटी फैलाते हैं उनसे मैं हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हूं कि वो ऐसा ना करे.'

Advertisement

परिवार में देश सेवा की रही है परंपरा
आमिर खान ने कहा- 'मेरे परदादा अबुल कलाम आजाद जी ने देश के लिये बहुत कुछ किया है. मैं दुखी हूं क्योंकि देश के लोग दुखी हैं. मैं देश को बेहद प्रेम करता हूं. मैं एक भारतीय हूं.'

सनी लियोनी के साथ काम करूंगा
आमिर खान ने कहा कि अगर कहानी सही हो, किरदार सही हो, हम दोनों (मैं और सनी लियोनी) उसमें फिट बैठें तो मैं जरूर उनके साथ फिल्म करना चाहूंगा. उनकी पर्सनल लाईफ से कोई लेना देना नहीं है. उनकी मैं इज्जत करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement