Advertisement

TOH का निगेटिव रिव्यू, लेकिन फर्स्ट डे आमिर की फिल्म ने बनाए 4 रिकॉर्ड

दिवाली पर रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को भले ही निगेटिव रिव्यू मिल रहे हों, लेकिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही 4 रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जानिए...

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था. दिवाली के एक दिन बाद रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी और निर्देशन, दर्शकों व क्रिटिक्स की उम्मीद के अनुसार नहीं बताया जा रहा. फिल्म को लेकर ऑडियंस के खराब रिव्यू भी सामने आ रहे हैं. इस सबके बावजूद ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने रिलीज से पहले ही 4 रिकॉर्ड बना लिए हैं. आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड.

Advertisement

#1. सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली हिंदी फिल्म

अलग अलग बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के 2 लाख टिकट पहले दिन के लिए एडंवास बुक हुए थे. ये अब तक की किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए ये सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग बताई जा रही है. इसने इस साल सलमान खान की टाइगर जिंदा है, रणबीर कपूर की संजू और एवेंजर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Review: परफॉर्मेंस ठीक, और बेहतर हो सकती थी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

#2. सबसे महंगे डिजिटल राइट्स

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स रिलीज से पहले ही 150 करोड़ में बिक चुके हैं. बता दें कि इससे पहले इस साल सलमान खान की रेस 3 के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स 130 करोड़ रुपए में बिके थे,जो किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे ज्यादा थे.

Advertisement

#3. सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को ग्लोबली करीब 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इससे पहले बाहुबली 2 को दुनियाभर में 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. ठग्स ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: अमिताभ-आमिर की फिल्म का रिव्यू खराब, लोगों ने कहा- वाहियात

#4. सबसे महंगी हिंदी फिल्म

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान करीब 240 करोड़ के बजट में बनी है. ये यशराज बैनर की और बॉलीवुड की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म बताई गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड "पद्मावत" के नाम था. पद्मावत का बजट करीब 210 करोड़ रुपए बताया गया था. हालांकि, 2.0 और बाहुबली 2 को दक्ष‍िणी भाषा की फिल्म होने के नाते इससे अलग रखा गया है.

पसंद नहीं आई ठग्स तो आमिर का उड़ाने लगे मजाक, ये Memes वायरल

फिल्म बना सकती है ये रिकॉर्ड

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. इससे फिल्म फर्स्ट डे और फर्स्ट वीकेंड के कलेक्शन का रिकॉर्ड भी बना सकती है. सीनियर ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक्स कोमल नाहटा ने आज तक को बताया भी कि ये भारत में अब तक ओपनिंग डे के सभी रिकॉर्ड धवस्त कर सकती है. वीकेंड में फिल्म के 200 करोड़ तक कमाने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. हालांकि, फिल्म के रिव्यू जिस तरह निगेटिव आ रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई पर असर भी पड़ सकता है. फिल्म के कलेक्शन आंकड़ों पर नजर रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement