Advertisement

47 दिन के बाद आम्रपाली के निवेशकों का धरना खत्म

इसको लेकर कुछ घर खरीददार उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना, नोएडा से विधायक पंकज सिंह का दरवाजा खटखटा चुके हैं. वहीं कुछ निवेशक सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं. सरकार और विधायक से मिले आश्वासन के बाद फिलहाल के लिए घर खरीददारों ने धरना खत्म किया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि 8 और 9 अक्टूबर तक इसका कोई समाधान निकाल लिया जाएगा. इसमें आम्रपाली के सारे प्रोजेक्ट्स पर को-डेवलपर की तलाश पूरी कर ली जाएगी.

नोएडा से विधायक पंकज सिंह से मिले आम्रपाली के निवेशक नोएडा से विधायक पंकज सिंह से मिले आम्रपाली के निवेशक
अंकुर कुमार/रोहित मिश्रा
  • नोएडा ,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:40 AM IST

नोएडा सेक्टर 62 के पास आम्रपाली ऑफिस के बाहर 47 दिनों से जारी निवेशकों का धरना समाप्त हो गया है. आम्रपाली में घर की आस को लेकर घर खरीददार पिछले 47 दिनों से धरने पर थे. उनकी मांग थी कि बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई हो और खरीदारों को घर मिले.

इसको लेकर कुछ घर खरीददार उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना, नोएडा से विधायक पंकज सिंह का दरवाजा खटखटा चुके हैं. वहीं कुछ निवेशक सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं. सरकार और विधायक से मिले आश्वासन के बाद फिलहाल के लिए घर खरीदारों ने धरना खत्म किया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि 8 और 9 अक्टूबर तक इसका कोई समाधान निकाल लिया जाएगा. इसमें आम्रपाली के सारे प्रोजेक्ट्स पर को-डेवलपर की तलाश पूरी कर ली जाएगी.

Advertisement

को-डेवलपर्स ने सरकार के सामने कुछ शर्तें रखी हैं, जिसमे इंट्रेस्ट माफ करने से लेकर एफएआर बढ़ाने तक की मांग की गई है. इस पर सरकार को फैसला लेना है. वहीं सरकार ही घर खरीदारों को बताएगी कि आखिरकार घर कैसे बनेगा. इस बात को लेकर लेकर अथॉरिटी, सरकार और बिल्डर की बैठक होगी, जिसमें इसकी रूपरेखा रखी जायेगी.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए घर खरीदारों ने 10 अक्टूबर तक धरना को खत्म कर दिया है. सरकार, ऑथोरिटी और बिल्डर्स के मीटिंग के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी, जिसके बाद ही घर खरीददार इसपर फैसला लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement