Advertisement

आखिरकार AAP ने काटा बागी नेताओं का पत्ता, योगेंद्र-प्रशांत-आनंद की पार्टी से छुट्टी

आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने बागी नेताओं की पार्टी से छुट्टी कर दी है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निकाल दिया है. AAP

Yogendra Yadav, Prashant Bhushan Yogendra Yadav, Prashant Bhushan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने बागी नेताओं की पार्टी से छुट्टी कर दी है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव , आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निकाल दिया है. AAP की राष्ट्रीय अनुशासन समिति ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया. AAP नेता दीपक वाजपेयी ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisement

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रोफेसर आनंद कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब सचिवालय तक सिमटकर रह गई है और पार्टी को कोयले और हीरे में फर्क नहीं पता. उन्होंने कहा कि यह फैसला इमरजेंसी की याद दिलाता है. AAP के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके आनंद ने कहा, 'यह आदर्शवादियों और अवसरवादियों की लड़ाई थी और अवसरवादियों के हाथ में अनुशासन का चाबुक था. पर इस फैसले से, चार लोगों के जाने से कोई बड़ा पहाड़ नहीं टूटेगा.'

फोन पर बात करते हुए योगेंद्र यादव इस मौके पर निराश नजर आए. उन्होंने कहा, 'आपको कैसा लगेगा कि जब आपको आपके घर से घसीटकर बाहर निकाल दिया जाए. फिर कैसा लगेगा जब कोई कैमरा लगाकर पूछे कि आपको कैसा लग रहा है. लोग टिप्पणी कर रहे हैं, समझ रहे हैं, बोल रहे हैं. मैं क्या बोलूं.' उन्होंने कहा कि उन पर केजरीवाल को संयोजक पद से हटाने की साजिश रचने और पार्टी को हराने के लिए काम करने जैसे आरोप लगे थे. लेकिन साबित न किए जाने की वजह से वे हटा लिए गए. योगेंद्र ने कहा कि उन्हें जो आरोप पत्र इस बारे में दिया गया है, उसमें इन दोनों आरोपों का जिक्र नहीं है.

गौरतलब है कि इन नेताओं को निकाले जाने के कयास 'स्वराज-संवाद' बैठक के बाद से ही लगाए जा रहे थे. बैठक के बाद पार्टी ने बागी नेताओं को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया था. जवाब में प्रशांत भूषण ने सोमवार को खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया और AAP सचिव पंकज गुप्ता पर ही पीएसी की इजाजत लिए बिना चंदा लेने का आरोप लगा दिया. पलटवार करते हुए भूषण ने आशीष खेतान पर एस्सार समूह से रिश्तों के आरोप लगाए.

Advertisement

चारों नेताओं के खिलाफ मुख्य आरोप बीते 14 अप्रैल को स्वराज संवाद आयोजित करने का है जिसमें स्वयंसेवियों से नई पार्टी गठित करने के बारे में राय ली गई थी. सूत्रों ने बताया कि योगेंद्र यादव पर एक पत्रकार को सूचना लीक करने और पार्टी नेतृत्व की कथित तौर पर छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है.

याद रहे कि AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने के बाद योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और आनंद कुमार ने पार्टी के बागी नेताओं के साथ गुड़गांव में बैठक की थी. बैठक को 'स्वराज संवाद' का नाम दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement