Advertisement

AAP ने भेजा योगेंद्र, प्रशांत को नोटिस

आम आदमी पार्टी ने अपने बागी नेताओं योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी लाइन के खिलाफ गुड़गांव में स्वराज संवाद का आयोजन करने के लिए नोटिस भेजा है.

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की फाइल फोटो योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

आम आदमी पार्टी ने अपने बागी नेताओं योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी लाइन के खिलाफ गुड़गांव में स्वराज संवाद का आयोजन करने के लिए नोटिस भेजा है.

बताया जा रहा है कि यह इन बागी नेताओं को पार्टी की अनुशासन समिति की तरफ से भेजा जाने वाला आखिरी नोटिस है और इसके साथ ही इन नेताओं को पार्टी से बाहर करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ये चारों नेता नोटिस का जवाब क्या देते हैं, इस पर सभी की नजरें रहेंगी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा, राष्ट्रीय स्तर की अनुशासन समिति पर सवाल खड़ा करना अच्छी बात नहीं है.पिछले महीने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भूषण, यादव, आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी की शीर्ष इकाइयों से हटा दिया गया था. पिछले महीने तक भूषण ही अनुशासन समिति के प्रमुख थे, लेकिन बाद में उन्हें इस समिति के प्रमुख पद से हटा दिया गया.

तीन सदस्यीय अनुशासन समिति के प्रमुख अब दिनेश वाघेला हैं और इसके अन्य सदस्यों में पंकज गुप्ता तथा आशीष खेतान हैं. ये सभी अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement