Advertisement

कोर्ट में सरेंडर के बाद 3 घंटे तक कटघरे में खड़े रहे कुमार विश्वास, मिली जमानत

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने शनिवार को सुल्तानपुर की कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट में करीब 3 घंटे तक बहस चली और पूरी बहस के दौरान कुमार विश्वास कटघरे में खड़े रहे, जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई.

कुमार विश्वास कुमार विश्वास
अमित कुमार दुबे/अभिषेक रस्तोगी
  • सुल्तानपुर,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने शनिवार को सुल्तानपुर की कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट में करीब 3 घंटे तक बहस चली और पूरी बहस के दौरान कुमार विश्वास कटघरे में खड़े रहे, जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई.

सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
कुमार विश्वास पर 2014 में अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान अवैध प्रचार सामग्री और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. 2014 में अमेठी में लोकसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे थे.

Advertisement

इस दौरान कुमार विश्वास और उनके समर्थकों की पुलिस से कहासुनी हुई थी और उनके पास से अवैध प्रचार सामग्री भी बरामद हुई थी. जिसके बाद गौरीगंज थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष रतन सिंह ने कुमार विश्वास और उनके करीब 250 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

अगली सुनवाई 2 अगस्त को
इसके बाद अदालत में हाजिर न होने पर एसीजेएम 6 ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. जिसके बाद उन्होंने शनिवार को अदालत में आत्मसमर्पण किया. कोर्ट में करीब तीन घंटे तक बहस चली और पूरी बहस के दौरान कुमार विश्वास कटघरे में खड़े रहे, जिसके बाद उन्हें जमानत मिली. कोर्ट ने दोनों मामले में कुमार से 25-25 हजार की चार जमानतें भी भरवाई. मामले की अगली सुनवाई अब 2 अगस्त और 9 अगस्त को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement