Advertisement

सिंघल को श्रद्धांजलि देने पर दिल्ली विधानसभा में AAP ने किया हंगामा

दिल्ली विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने वीएचपी नेता अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि देने की मांग की तो आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

दिल्ली विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने वीएचपी नेता अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि देने की मांग की तो आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया.

दरअसल, विजेंद्र गुप्ता ने श्रद्धांजलि देने की मांग करते हुए कहा कि सदन में पहले भी ऐसे लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती रही है जो कि सदन के सदस्य नहीं थे. इनमें महात्मा गांधी जैसे तमाम लोग शामिल हैं. AAP विधायकों ने सिंघल की तुलना महात्मा गांधी से किए जाने पर विरोध करना शुरू कर दिया.

Advertisement

बीजेपी विधायक की मांग को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया. विजेंद्र गुप्ता की मांग का विरोध का विरोध कर रहे AAP विधायक अमनउल्ला खान ने अशोक सिंघल के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. और कहा कि उन्हें सदन में श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती. खान की बात का विरोध करते हुए बीजेपी विधायक गुप्ता और ओपी शर्मा ने कहा कि AAP विधायक पर वैसे ही शब्दों के जरिए निशाना साधा.

हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए प्रभावित रही. हालांकि बाद में कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement