Advertisement

फंड रेजिंग डिनर का आयोजन करेगी AAP की ट्रेड विंग

पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब और गोवा के साथ-साथ दिल्ली के नगर निगम चुनाव के लिए 'आप' ट्रेड विंग फंड रेजिंग कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है.

AAP की ट्रेड विंग AAP की ट्रेड विंग
सुरभि गुप्ता/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:21 AM IST

आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग 7 जनवरी को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक फंड रेजिंग डिनर का आयोजन करेगी, जिसमें दिल्ली के व्यापारी और उद्यमी भाग लेंगे. 5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब और गोवा के साथ-साथ दिल्ली के नगर निगम चुनाव के लिए 'आप' ट्रेड विंग फंड रेजिंग कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है.

Advertisement

AAP ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल के मुताबिक इस फंड रेजिंग कार्यक्रम के लिए लगभग 300 व्यापारियों के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि दिलचस्प सवाल ये है की क्या नोटबंदी के बावजूद व्यापारी इस फंड रेजिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे? फिलहाल AAP ट्रेड विंग ने इस फंड रेजिंग कार्यक्रम के जरिए एक करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

इस कार्यक्रम में दिल्ली के उद्योग मंत्री सतेंद्र जैन, पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा, पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा शामिल होंगे. इसके साथ ही पार्टी के समस्त विधायकों को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. आपको बता दें कि AAP ट्रेड विंग इस तरह के फंड रेजिंग डिनर/लंच लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान भी करा चुकी है.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement