Advertisement

वोटों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए AAP का 'स्पाई कैम' प्लान!

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी की भी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. इस बार पार्टी की कोशिश ना सिर्फ पूर्ण बहुमत पाने की है बल्कि इस बार पार्टी वोटों की खरीद-फरोख्त के खिलाफ भी मुहिम चला रही है.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी की भी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. इस बार पार्टी की कोशिश ना सिर्फ पूर्ण बहुमत पाने की है बल्कि इस बार पार्टी वोटों की खरीद-फरोख्त के खिलाफ भी मुहिम चला रही है.

खबर है कि इस बार आम आदमी पार्टी उन राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों पर नजर रख रही है जो वोटरों को खरीदने की कोशिश करते हैं. पार्टी इसके लिए 'स्पाई कैम' की मदद ले रही है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह के मुताबिक पार्टी ने पिछली बार की तरह ही इस बार भी डोर-टू-डोर कैंपेन पर ज्यादा जोर देगी. पार्टी ने करीब 1.10 लाख कार्यकर्ताओं को इस काम पर लगाया है.

सूत्रों के मुताबिक पिछली बार 49 दिनों के बाद इस्तीफा देने से पार्टी की छवि खराब हुई है जिससे उबरने के लिए पार्टी जी-तोड़ मेहनत कर रही है और इस बार जनता से पूर्ण बहुमत देने के लिए अपील कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement