Advertisement

AAP की महिला विधायकों ने किया गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर का घेराव

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राजनीति तेज हो गई है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग, यूथ विंग और महिला विधायकों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की.

AAP की महिला विधायकों ने राजनाथ सिंह के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की AAP की महिला विधायकों ने राजनाथ सिंह के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की
पंकज जैन/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राजनीति तेज हो गई है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग, यूथ विंग और महिला विधायकों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की.

आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली महिला विंग की अध्यक्ष भावना गौड़ ने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है, दिल्ली में कानून व्यवस्था सीधे केंद्र सरकार के पास है और आज स्थिति यह हो गई है कि दिल्ली में हर रोज बलात्कार और महिला उत्पीड़न की खबरें सामने आ रही हैं.

Advertisement

प्रदर्शन में पहुंची पार्टी की एक और महिला विधायक सरिता सिंह ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था का हाल बद से बदतर होता जा रहा है और इसकी सीधी जिम्मेदारी केंद्र में बैठी मोदी सरकार की बनती है. दिल्ली पुलिस को सिर्फ आम आदमी पार्टी के विधायकों को झूठे केसों में फंसाने की लिए हमारे पीछे छोड़ा हुआ है जबकि राजधानी में महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा नहीं दी जा रही.

पुलिस ने महिला विधायकों को हिरासत में लिया
हालां‍कि दूसरी तरफ सवाल केजरीवाल सरकार के उन दावों पर भी खड़े होते हैं, जहां सीसीटीवी, महिला सुरक्षा दल और डार्क स्पॉट को ठीक करने की वादे किए थे. लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ ठोस कदम नजर नहीं आए. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहीं आम आदमी पार्टी की महिला विधायक भावना गौड़, सरिता सिंह, राखी बिड़लान, वंदना कुमारी और अलका लांबा समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हे संसद मार्ग थाने में ले गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement