Advertisement

जनलोकपाल बिल पर केजरीवाल ने की मीटिंग, प्रशांत भूषण ने दी खुली बहस की चुनौती

दिल्ली जनलोकपाल बिल को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर AAP विधायकों की मीटिंग खत्म हो गई है. बिल सोमवार को सदन में पेश किया जाना है. दूसरी ओर AAP से निकाले जा चुके नेता प्रशांत भूषण इस बिल के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
अमरेश सौरभ
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

दिल्ली जनलोकपाल बिल को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर AAP विधायकों की मीटिंग खत्म हो गई है. बिल सोमवार को सदन में पेश किया जाना है. दूसरी ओर AAP से निकाले जा चुके नेता प्रशांत भूषण इस बिल के विरोध में प्रदर्शन करने वाले हैं.

प्रशांत भूषण ने दी बहस की चुनौती
जिस जनलोकपाल से केजरीवाल दिल्ली की राजनीति में छाए, वह जनलोकपाल उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उनके पीछे पड़ा है. उनके पुराने साथी प्रशांत भूषण ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. एक दिन पहले उन्होंने दिल्ली सरकार के जनलोकपाल को 'महाजोकपाल' बताया और इस बिल पर खुली बहस की चुनौती दे दी.

Advertisement

 

प्रशांत भूषण की दलील है कि अन्ना आंदोलन के मुताबिक, लोकपाल एक स्वतंत्र संस्था थी, लेकिन केजरीवाल सरकार के लोकपाल की चयन समिति में सरकार की भूमिका है. ऐतराज इस बात पर भी था कि 2014 का लोकपाल बिल सार्वजनिक नहीं किया गया और प्रचार किया गया कि ये वही बिल है.

'मौजूदा बिल पूरी तरह अलग'
प्रशांत भूषण ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार के दावों से उलट दिल्ली का मौजूदा जनलोकपाल बिल साल 2014 के बिल से पूरी तरह से अलग है.

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने दावा किया कि 2015 का विधेयक लोकपाल की नियुक्ति और उसे हटाने में सरकार के दखल बढ़ाता है और यह अपने अधीन केंद्र सरकार के अधिकारियों को भी लाता है.

स्वराज अभियान के नेता प्रशांत भूषण के दावों के मद्देनजर AAP ने उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनका हमला उनके और बीजेपी के बीच गठजोड़ साबित करता है.

Advertisement

केजरीवाल की तुलना हिटलर के मंत्री से की
प्रशांत भूषण ने इस दावे पर भड़कते हुए केजरीवाल की तुलना तानाशाह हिटलर के शासन में मंत्री रहे जोसेफ गोयेबल्स से की. इसके साथ ही भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को इस मामले पर एक खुली चर्चा की चुनौती दी. दिल्ली सरकार विधेयक को सोमवार को पेश करेगी.

प्रशांत भूषण ने दिल्ली जनलोकपाल विधेयक, 2014, उत्तराखंड लोकायुक्त विधेयक, केंद्र के लोकपाल कानून और टीम अन्ना के जनलोकपाल मसौदे सहित कई लोकपाल विधेयकों और कानूनों का एक तुलनात्मक अध्ययन पेश करते हुए कहा कि दिल्ली की मौजूदा कैबिनेट द्वारा पारित विधेयक सबसे बदतर है.

 

भूषण ने कहा, ‘वे (AAP) क्या सोचते हैं? इसीलिए उन्होंने प्रचार बजट को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया था? उन्हें एक प्रचार मंत्रालय बनाने के बारे में सोचना चाहिए. यह ऐसा ही है, जैसे उन्हें जोसेफ गोयेबेल्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया हो. नया विधेयक 2014 में पेश किए गए विधेयक से बिल्कुल अलग है.’ दिल्ली सरकार ने किसी भी विधेयक की प्रति आधिकारिक रूप से जारी नहीं की है. बागी AAP विधायक पंकज पुष्कर ने शनिवार को 2015 विधेयक को सार्वजनिक कर दिया था. उन्होंने दावा किया कि उन्हें यह दिल्ली विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति के एक सदस्य की हैसियत से प्राप्त हुआ है.

Advertisement

इस बीच AAP सरकार के पदाधिकारियों ने भूषण द्वारा नोएडा स्थित आवास पर संवाददाता सम्मेलन करके लगाए गए आरोपों पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस ने किया बिल का समर्थन
इस बीच, कांग्रेस ने दिल्ली के मौजूदा जनलोकपाल बिल का समर्थन किया है. सीनियर कांग्रेसी लीडर अजय माकन ने इस बारे में ट्वीट करके पार्टी का रुख सामने रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement