Advertisement

आराध्या बच्चन की तबीयत बिगड़ी, ऐश्वर्या देखभाल में जी जान से जुटीं

आराध्या बच्चन की तबीयत खराब होने के चलते ऐश्वर्या उनकी देखभाल में जी जान से जुटीं. शूटिंग सेट्स पर भी आराध्या को रख रही हैं अपने साथ.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है जिसके चलते अपनी नन्ही परी की देखभाल के लिए जी जान से जुट गई हैं.

ऐश्वर्या राय इन दिनों बोयापिक 'सरबजीत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग के साथ साथ ऐश्वर्या अपनी बेटी का समय-समय पर ध्यान रख रही हैं. खबरों के मुताबिक, ऐश्वर्या राय शूटिंग सेट पर आराध्या को अपने साथ ही रख रही हैं. शूटिंग के दौरान आराध्या ऐश्वर्या की वैनिटी वैन में ही होती हैं.

Advertisement

बच्चन परिवार की आंखों का तारा आराध्या बच्चन चार साल की हैं. ऐश्वर्या बेटी आराध्या को उनकी तबियत के चलते एक पल भी खुद से दूर नहीं रखना चाहतीं. ऐश्वर्या संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा और करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्कि‍ल के शूट्स पर भी आराध्या को अपने साथ ही रखतीं थीं.

ऐश्वर्या की आने वाली फिल्मों की बात करें तो फिल्म 'सरबजीत' के अलावा वह करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में भी नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement