Advertisement

आयुष्‍मान की फिल्‍म 'दम लगाके हईशा' का ट्रेलर र‍िलीज

एक्टर आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म 'हवाईजादा' बॉक्‍स ऑफिस पर चाहे फिसड्डी साबित हुई हो. लेकिन आयुष्‍मान एक बार फिर अपनी अगली फिल्‍म 'दम लगाके हईशा' के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए बेताब हैं. यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्‍म का ट्रेलर रलीज हो गया है.

Film Dum laga ke haiysha's Poster Film Dum laga ke haiysha's Poster
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

एक्टर आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म 'हवाईजादा' बॉक्‍स ऑफिस पर चाहे फिसड्डी साबित हुई हो. लेकिन आयुष्‍मान एक बार फिर अपनी अगली फिल्‍म 'दम लगाके हईशा' के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए बेताब हैं. यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्‍म का ट्रेलर रलीज हो गया है.

ट्रेलर देखकर ही आपको फिल्‍म की कहानी समझ में आ जाएगी. फिल्‍म का मजेदार ट्रेलर देखते ही यकीनन आपके चेहरे पर मुस्‍कान आ जाएगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्‍म के लीड एक्‍टर आयुष्‍मान की शादी उनसे दोगुने वजन वाली लड़की से कर दी जाती है, जिसे वह बिलकुल पसंद नहीं करते. लेकिन परिवार के सदस्‍य दोनों को पास लाने की को‍श‍िश करते नजर आते हैं. इस जद्दोजहद में आयुष्‍मान के सिर एक ऐसी प्रतियोगिता को अंजाम देने का बोझ मढ़ दिया जाता है कि उन्‍हें अपनी पत्‍नी को पीठ पर उठा कर एक रेस को जीतना है. पति पत्‍नी की इसी अनफिट कॉमेडी केमिस्‍ट्री के इर्द-ग‍ि‍र्द घूमती है इस फिल्‍म की कहानी. 27 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्‍म में आयुष्‍मान के अलावा भूमि पेडनेकर, कुमार सानू, संजय मिश्रा और विदुषी मेहरा नजर आएंगे.

Advertisement

देखें फिल्‍म 'दम लगाके हईशा' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement