Advertisement

वनडे में सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के वनडे कैप्टन और आज की क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान अपने 8000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकॉर्ड बनाया.

सौरव गांगुली और एबी डिविलियर्स सौरव गांगुली और एबी डिविलियर्स
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के वनडे कैप्टन और आज की क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान अपने 8000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकॉर्ड बनाया.

बारह साल बाद टूटा गांगुली का रिकॉर्ड
मात्र 182 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले डिविलियर्स ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने 8000 रनों तक पहुंचने के लिए 200 पारियां खेली थीं, यह रिकॉर्ड बारह सालों तक उनके नाम रहा. डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 19वां रन पूरा करते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, इस वनडे में 64 रन बनाकर आउट होने वाले एबीडी के नाम अब 190 मैचों की 182 पारियों में 53.27 की औसत से 8045 रन दर्ज हैं जिसमें 20 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं.

Advertisement

सचिन, लारा, और धोनी से भी निकले आगे
इन दोनों के बाद इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (210 पारियां) ब्रायन लारा (211) और महेंद्र सिंह धोनी (214 पारियां) का नंबर आता है. यही नहीं एबी डिविलियर्स जैक्स कैलिस (11550) और हर्शल गिब्स (8094) के बाद 8000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी जबकि वर्ल्ड क्रिकेट के 28वें बल्लेबाज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement