Advertisement

धुंआधार बैटिंग के साथ ही डॉक्टरी भी करते हैं एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स की धुंआधार बैटिंग के तो सभी दीवाने हैं. अपनी जबरदस्त बैटिंग के दम पर एबी ने पूरी दुनिया में अपनी फैन फॉलोइंग बना रखी है, लेकिन बैट्समैन एबी डिविलियर्स को चीयर करने वाले शायद ही डॉ एबी डिविलियर्स को जानते हों.

एबी डिविलियर्स एबी डिविलियर्स
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

एबी डिविलियर्स की धुंआधार बैटिंग के तो सभी दीवाने हैं. अपनी जबरदस्त बैटिंग के दम पर एबी ने पूरी दुनिया में अपनी फैन फॉलोइंग बना रखी है, लेकिन बैट्समैन एबी डिविलियर्स को चीयर करने वाले शायद ही डॉ एबी डिविलियर्स को जानते हों.

डिविलियर्स के पापा भी हैं एबी डिविलियर्स
बीते रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में तमाम गेंदों को बाउंड्री पार भेजने वाले डिविलियर्स को तो आपने देखा ही, अब पढ़िए मैदान के बाहर डिलिवरी फेस करने वाले डिविलियर्स के बारे में. एक तरफ जहां एबी डिविलियर्स मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों को धुन रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ एबी डिविलियर्स ही भारत से हजारों मील दूर साउथ अफ्रीका के एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में एक नन्हीं सी जान को इस दुनिया में भी ला रहे थे.

Advertisement

एक डिविलियर्स बैटिंग तो दूसरा कर रहा था ऑपरेशन
जी हां आप सही पढ़ रहे हैं. एबी डिविलियर्स एक ही वक्त में भारतीय गेंदबाजों को धुन भी रहे थे और सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा एक बच्चे को जन्म भी दे रहे थे. दरअसल एबी डिविलियर्स के पिता का भी नाम एबी डिविलियर्स ही है जो  एक जनरल फिजि‍शियन और सर्जन हैं. द. अफ्रीका के लिम्पोपो राज्य के सेंट विंसेट अस्पताल में कार्यरत पापा डिविलियर्स ने अपनी जिम्मेदारी के चलते 'मिस्टर 360' की जबरदस्त सेंचुरी तो मिस कर दी लेकिन डिविलियर्स की मम्मी ने अपने बेटे की ताबड़तोड़ बैटिंग का जमकर लुत्फ उठाया.

भारत आएगी डिविलियर्स की फैमिली
खबरों के मुताबिक डिविलियर्स फैमिली अपने लाडले के सौवें टेस्ट की गवाह बनने भारत आएगी. आपको बता दें कि भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी जब भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में उतरेगी तो ये डिविलियर्स का सौवां टेस्ट मैच होगा जो कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement