Advertisement

'हैप्पी भाग जाएगी' इस अंदाज में नजर आए अभय और डायना

अभय देओल और डायना पेंटी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के पहले सीन में पारंपरिक पोशाक पहने नजर आए. इसमें अभय पठानी सूट और डायना ने जूतों के साथ देसी पोशाक पहनी हुई है.

अभय देओल और डायना अभय देओल और डायना
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

अभय देओल और डायना पेंटी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के पहले सीन में पारंपरिक पोशाक पहने नजर आए. इसमें अभय पठानी सूट और डायना ने जूतों के साथ देसी पोशाक पहनी हुई है. कृशिका लूला ने बुधवार को ट्विटर पर इसका फर्स्ट लुक शेयर किया.

लूला ने बुधवार को तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का फर्स्ट लुक. अभय देओल और डायना पेंटी पहली बार साथ-साथ.'

Advertisement
तस्वीर में अभय चलते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि डायना बैठी हुई किन्हीं सोच में गुम नजर आ रही हैं. मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' फिल्म 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' की सफलता के बाद इरोज के साथ आनंद एल. राय की तीसरी फिल्म है.

फिल्म की शूटिंग अमृतसर के ग्रामीण इलाकों में हुई है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement