Advertisement

गरीबी पर लिखी इस किताब से मशहूर हुए थे नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी, आज दुनिया ने माना लोहा

2013 में संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल बान की मून ने अभिजीत बनर्जी को मिलेनियम डेवलपमेंट गोल बनाने वाली टीम में शामिल किया था. अभिजीत अभी MIT में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं. इसके पहले वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में भी शिक्षक रह चुके हैं.

2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अभिजीत बनर्जी को मिला. 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अभिजीत बनर्जी को मिला.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

  • अभिजीत बनर्जी अमेरिका के MIT में हैं  अर्थशास्त्र के प्रोफेसर
  • कोलकाता में जन्मे, 1983 में जेएनयू से किया पोस्ट ग्रेजुएशन

2019 का इकोनॉमिक्स का नोबेल भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी, उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर को दिया गया है. इससे पहले 1998 में अमर्त्य सेन को इकोनॉमिक्स का नोबेल दिया गया था. अभिजीत, एस्थर और माइकल को वैश्विक गरीबी कम करने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

Advertisement

अभिजीत बनर्जी ने स्कूलिंग कोलकाता के साउथ प्वाइंट स्कूल में की. फिर ग्रेजुएशन कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज में की. इसके बाद 1983 में इकोनॉमिक्स से एमए जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सटी से किया. बाद में 1988 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की.

नोबेल विजेता पॉल रोमर ने Aadhaar योजना की जमकर की थी तारीफ

बान की मून ने चुना था मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्स बनाने वाली टीम में 

अभिजीत अभी MIT में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं. इसके पहले वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में भी शिक्षक रह चुके हैं. इन्होंने अपनी पत्नी एस्थर डुफ्लो, माइकल क्रेमर, जॉन ए. लिस्ट और सेंधिल मुलईनाथन के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया. इन्हें 2004 अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज का फेलो बनाया गया. 2013 में संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल बान की मून ने अभिजीत बनर्जी को मिलेनियम डेवलपमेंट गोल बनाने वाली टीम में शामिल किया था.

Advertisement

अर्थशास्त्री रितु दीवान बोलीं- उज्ज्वला योजना अच्छी, लेकिन सिलिंडर भराने का पैसा कहां से आएगा

किताबें और लेख जिसने दुनिया को दिखाई राह

अभिजीत ने दुनिया को राह दिखाने के लिए इकोनॉमिक्स पर कई किताबें लिखी हैं. इनकी पहली किताब 2005 में वोलाटिलिटी एंड ग्रोथ लिखी थी. तब से लेकर आज तक अभिजीत बनर्जी ने कुल सात किताबें लिखी हैं. लेकिन इन्हें प्रसिद्धि मिली 2011 में आई इनकी किताब पूअर इकोनॉमिक्सः ए रेडिकल रीथीकिंग ऑफ द वे टू फाइट ग्लोबल पॉवर्टी.

इकोनॉमिक्स की डिग्री नहीं होने पर बोले RBI चीफ- असली मुद्दों पर पकड़ जरूरी

माता सोशल साइंस और पिता इकोनॉमिक्स के थे प्रोफेसर

अभिजीत बनर्जी अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. बनर्जी ने संयुक्त रूप से अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन लैब की स्थापना की थी. अभिजीत का जन्म 21 फरवरी 1961 में कोलकाता में हुआ था. इनकी माता निर्मला बनर्जी कोलकाता के सेंटर फॉर स्टडीज इन सोशल साइंसेज में प्रोफेसर थीं. पिता दीपक बनर्जी प्रेसीडेंसी कॉलेज में इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement