Advertisement

रियो जा रहे अभिनव बिंद्रा के कोच का पासपोर्ट चोरी, सुषमा से Twitter पर मांगी मदद

ट्विटर पर बिंद्रा ने सुषमा स्वराज से मदद की मांग करते हुए लिखा, 'मेरे कोच का पासपोर्ट कोलोन में चोरी हो गया है. हमें मदद की जरूरत है. हम प्री ओलंपिक के लिए रियो जा रहे हैं.'

अभि‍नव बिंद्रा अभि‍नव बिंद्रा
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

प्री-ओलंपिक के लिए रियो जा रहे भारतीय निशानेबाज अभि‍नव बिंद्रा के कोच गैब्रिएल बॉलमेन का पासपोर्ट जर्मनी के कोलोन में चोरी हो गया. बिंद्रा ने इस बाबत ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की मांग की, जिसके बाद मंत्री ने उन्हें न सिर्फ मदद का आश्वासन दिया बल्कि‍ जर्मनी के भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह ने बिंद्रा से संपर्क भी कर लिया है.

Advertisement

इस पूरे मामले में ट्विटर पर बिंद्रा ने सुषमा स्वराज से मदद की मांग करते हुए लिखा, 'मेरे कोच का पासपोर्ट कोलोन में चोरी हो गया है. हमें मदद की जरूरत है. हम प्री ओलंपिक के लिए रियो जा रहे हैं.'

एक अन्य ट्वीट में बिंद्रा ने लिखा, 'हम फंस गए हैं. हमें आपकी मदद चाहिए ताकि नए ट्रैवल डॉक्यूमेंट और ब्राजील का वीजा तैयार हो सके.' भारतीय निशानेबाज ने आगे लिखा है कि अगर तत्काल मदद मिल सके तो वह विदेश मंत्री के आभारी रहेंगे.

खास बात यह है कि बिंद्रा के इस ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही सुषमा स्वराज ने जवाब देते हुए बिंद्रा से उनका नंबर मांगा. ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता निशानेबाज के नंबर देने के बाद जर्मनी में भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह ने ट्विटर पर बिंद्रा को मदद की पेशकश की. उन्होंने लिखा, 'मिस्टर बिंद्रा, हमसे बताइए आपकी क्या समस्या है. हम आपकी मदद करेंगे.'

Advertisement

बाद में मदद मिलने के बाद अभ‍िनव बिंद्रा ने सुषमा स्वराज और गुरजीत सिंह को धन्यवाद भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement