Advertisement

ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा के नाम स्वर्ण पदक

ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा सहित भारत के चोटी के राइफल निशानेबाजों ने हैनोवर में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में होने वाले विश्व कप के लिये अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किए.

Abhinav Bindra Abhinav Bindra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा सहित भारत के चोटी के राइफल निशानेबाजों ने हैनोवर में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में होने वाले विश्व कप के लिये अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किए.

जर्मन शहर के नेशनल शूटिंग सेंटर में आयोजित इस टूर्नामेंट में विश्व भर के लगभग 1000 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था. बीजिंग ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने अपनी पसंदीदा दस मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों का स्वर्ण जीता, जबकि उदीयमान निशानेबाज चैन सिंह ने दस मीटर एयर राइफल के टीम वर्ग के अलावा पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में सोने का तमगा हासिल किया.

Advertisement

दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीतने वाली टीम के तीसरे सदस्य गगन नारंग थे. नारंग ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता. उदीयमान निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement