Advertisement

अभिषेक बच्चन लिख रहे हैं फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के सीक्वल की स्क्रिप्ट

फिल्मेकर फराह खान का कहना है कि उनकी पिछले साल सुपरहिट रही फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के सीक्वल की कहानी लिखने की 'जिम्मेदारी' अभिषेक बच्चन ने ली है.

Abhishek Bachchan Abhishek Bachchan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

फिल्मेकर फराह खान का कहना है कि उनकी पिछले साल सुपरहिट रही फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के सीक्वल की कहानी लिखने की 'जिम्मेदारी' अभिषेक बच्चन ने ली है.

फराह के मुताबिक, 'हैप्पी न्यू ईयर' में अहम किरदार निभाने वाले अभिषेक ने उनसे सीक्वल बनाने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट लिखने की जिम्मेदारी अभिषेक को ही दे दी. कल्कि कोचलीन स्टारर फिल्म 'मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ' की स्क्रीनिंग के मौके पर सोमवार को फराह ने कहा, 'अभिषेक 'हैप्पी न्यू ईयर' के सीक्वल की कहानी लिख रहे हैं. उन्होंने इसकी जिम्मेदारी ली है. अगर मुझे स्क्रिप्ट पसंद आती है तो हम इसका सीक्वल बनाएंगे.

Advertisement

सीक्वल में अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर फराह ने कहा कि वह इसका भी निर्देशन करेंगी. फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' पिछले साल दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसमें अभिषेक के अलावा शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण , बोमन ईरानी, विवान शाह तथा सोनू सूद भी अहम रोल में नजर आए थे.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement