Advertisement

जब शाहरुख संग मुंबई की सड़कों पर निकले Abram, फैंस ने किया पीछा

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पिता Shahrukh Khan संग AbRam गाड़ी से मुंबई शहर घूमते नजर आ रहे हैं. लोगों की भीड़ इस दौरान उन्हें देखकर उत्साहित है. कुछ बाइक सवार शाहरुख खान की गाड़ी का पीछा करते दिख रहे हैं.

बेटे अबराम संग शाहरुख खान (इंडिया टुडे) बेटे अबराम संग शाहरुख खान (इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म जीरो पिछले हफ्ते रिलीज हुई है. किंग खान के करियर के लिहाज से इस फिल्म को काफी अहम माना जा रहा था. मगर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संतोषजनक नहीं माना जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे बेटे अबराम के साथ गाड़ी में बैठे हैं और मुंबई की सैर कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में दोनों ओपन रूफ कार में बैठे हुए हैं और खुली हवा में ट्रैफिक के बीच सैर का आनंद उठा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे कार में खड़े होकर शहर की खूबसूरती को निहार रहे हैं. इसी बीच कई बाइक सवार शाहरुख की गाड़ी का पीछा करते हुए नजर आए. पब्लिक के लिए सुपरस्टार को अचानक ऐसे सड़कों पर देखना काफी रोचक है.

लोग काफी एक्साइटेड हैं और वे इस दुर्लभ पलों को कैमरे में कैद करने से नहीं चूक रहे हैं. बाइक सवार लोगों ने शाहरुख की गाड़ी को घेर लिया है. साथ ही वे अबराम को पुकार भी रहे हैं. बता दें कि शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. जब भी वे काम से फुरसत पाते हैं अबराम और बाकी परिवार वालों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.

Advertisement

करियर की बात करें तो फिल्म जीरो पर सभी की निगाहें टिकी थीं. मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकामयाब साबित हुई. फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी थीं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement