Advertisement

Simmba day 1 Box Office: शाहरुख के घाटे की भरपाई करेंगे रणवीर सिंह

Simmba day 1 Box Office Collection Prediction रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म में रणवीर एक घूसखोर पुलिस अफसर का किरदार अदा कर रहे हैं.

रणवीर सिंह और सारा अली खान रणवीर सिंह और सारा अली खान
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

साल 2018 बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बहुत बेहतर रहा, लेकिन आखिरी क्वार्टर के दो बड़े फेस्टिव वीकेंड कमाई के लिहाज से फुस्स साबित हुए. हैरान करने वाली बात यह थी कि दिवाली और क्रिसमस के वीकेंड में साल की दो बड़ी बजट की फिल्म टिकट खिड़की पर बेमौत मारी गईं. पहले आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान और बाद में शाहरुख खान की जीरो पूरी तरह फेल साबित हुई.

Advertisement

इन दोनों फिल्मों की वजह से मनोरंजन जगत के करोड़ों रुपये तो डूबे ही दर्शकों का मनोरंजन भी बेहद खराब रहा. अब बहुत उम्मीद है कि साल के अंत में रणवीर सिंह की सिम्बा कारोबार और मनोरंजन के लिहाज से दोनों नुक्सान की भरपाई कर जाए. टिकट खिड़की का पिछला ट्रेंड इसका सबूत देता भी नजर आ रहा है. आइए जानते हैं कैसे...

सिम्बा के फुल सक्सेस की गारंटी इसके साथ दो तीन भरोसेमंद नामों का जुड़ा होना है. बताने की जरूरत नहीं कि ये नाम फ़िल्म के हीरो रणवीर सिंह, निर्देशक रोहित शेट्टी और धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर. तीनों का ट्रैक रिकॉर्ड जबरदस्त है.

इसी साल रिलीज हुई पद्मावत हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच फिल्मों में शामिल है. भले ही दीपिका फ़िल्म की 'हीरो' थीं लेकिन बताने की जरूरत नहीं कि अलाउद्दीन ख़िलजी बने रणवीर का अंदाज खूब भाया. खली बली का खुमार अभी भी लोगों के दिलों में ताजा है.

Advertisement

दूसरी बात रोहित शेट्टी का 'शर्तिया' मनोरंजन का मसालेदार डोज. चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम रिटर्न्स और गोलमाल अगेन पर नजर डालें तो इन फिल्मों की पहले दिन बंपर ओपनिंग हुई थी. सिंबा के ट्रेलर से साबित होता है कि ये उसी रेंज का सिनेमा होगा.

करण जौहर के प्रोडक्शन की बिजनेस स्ट्रेटजी भी टिकट खिड़की पर फायदा पहुंचाने वाली साबित होगी. आक्रामक प्रचार, एडवांस बुकिंग और करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज की तैयारी इस बात का सबूत है.

वैसे सारा अली खान की इस फ़िल्म में ज्यादा कुछ नहीं होगा पर स्टार पावर के लिहाज से उनकी मौजूदगी फायदेमंद है. बैडमैन सोनू सूद तो हैं ही.

होगी दिसंबर के नुकसान की भरपाई

कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस के ट्रेड पंडितों के जो अनुमान हैं उसके मुताबिक फ़िल्म को करीब 25 करोड़ या उससे ज्यादा की ओपनिंग मिल सकती है. बॉलीवुड हंगामा ने वीकेंड में फ़िल्म के 75 से 80 करोड़ तक की कमाई का अनुमान लगाया है. ऐसा इसलिए भी कि बड़े सेंटर्स में ठग्स से लेकर जीरो तक तमाम दर्शक खराब वर्ड माउथ की वजह से हिंदी फ़िल्म देखने निकले ही नहीं. इसका फायदा उठाया जीरो और कुछ हद तक KGF चेप्टर 1 ने. तमाम सेंटर्स पर केदारनाथ को भी लाभ हुआ. गणित बिगड़ भी सकता है, पर रिलीज तक फिलहाल तमाम बॉक्स ऑफिस की बातें सिंबा के साथ ही हैं. देखना मजेदार रहेगा कि सिम्बा यानी शेर के बच्चे की बॉक्स ऑफिस दहाड़ कहां तक पहुंचेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement