Advertisement

ACB चीफ मीणा के दफ्तर में मिला जासूसी उपकरण, होगी फोरेंसिक जांच

दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के चीफ एमके मीणा की नियुक्ति को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद रहे हैं. इन सब के बीच ACB चीफ एमके मीणा के दफ्तर में जासूसी उपकरण मिलने का मामला सामने आया है.

एम के मीणा एम के मीणा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के चीफ एमके मीणा की नियुक्ति को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद रहे हैं. इन सब के बीच ACB चीफ एमके मीणा के दफ्तर में जासूसी उपकरण मिलने का मामला सामने आया है.

सूत्रों के मुताबिक, मीणा को अपने दफ्तर से जासूसी उपकरण मिले हैं. मीणा को दफ्तर में एक पेन रिकॉर्डर मिला है. मीणा ने कहा कि वो इस मामले में जल्दी नहीं दिखाएंगे. मामले की फोरेंसिक जांच की जाएगी.

Advertisement

मीणा के दफ्तर में जासूसी उपकरण मिलने से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मीणा की जासूसी करने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement