Advertisement

आतंकवाद के शिकार PAK की मदद करता रहेगा चीन

पाकिस्तान को ‘आतंकवाद का शिकार’ बताते हुए चीन ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पड़ोसी देश की मदद करता रहेगा. चीन ने भारत के साथ भी वृहद आतंकवाद निरोधक सहयोग की बात कही, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग शामिल है.

पाकिस्तान को चीन का सहयोग पाकिस्तान को चीन का सहयोग
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

पाकिस्तान को ‘आतंकवाद का शिकार’ बताते हुए चीन ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पड़ोसी देश की मदद करता रहेगा. चीन ने भारत के साथ भी वृहद आतंकवाद निरोधक सहयोग की बात कही, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग शामिल है.

चीन ने अमेरिका पर साधा निशाना
चीन ने अमेरिका की ओर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह उसके पड़ोसी देशों के साथ जारी विवाद में दक्षिण चीन महासागर क्षेत्र के बाहर के देशों के हस्तक्षेप को मंजूर नहीं करता. चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय में विदेश मामलों के कार्यालय के महानिदेशक रीयर एडमिरल गुआन यूफेई ने कहा, ‘ पाकिस्तान भी आतंकवाद का शिकार है. पिछले कुछ साल में पाकिस्तान आतंकवाद के साथ लड़ रहा है, जिसमें उसने काफी नुकसान झेला है.’

Advertisement

वह चीन के शक्तिशाली सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के उपाध्यक्ष जनरल फान चांगलोंग की अध्यक्षता वाले 26 सदस्यीय चीनी सैन्य प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दौरान संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर समेत अन्य लोगों से मुलाकात की.

नहीं होने चाहिए दोहरे मानदंड
गुआन ने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों में आतंकवाद से लड़ने के लिए सकारात्मक उपलब्धियों के साथ सैन्य अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर चीनी रुख यह है कि दोहरे मानदंड नहीं होने चाहिए.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement