Advertisement

दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी पार्क करने वालों की खैर नहीं

दरअसल एनजीटी ने आदेश दिया है कि सोमवार 20 नवम्बर से सरोजनी नगर में सड़कों पर गाड़िया पार्क नही हो सकेंगी. इसका उल्लंघन करने वाले पर 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. ये आदेश 2 पहिया और 4 पहिया सभी तरह की गाड़ियों पर लागू हुआ है. सोमवार सुबह से ही मार्केट में इसका असर भी दिखा. 

दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी पार्क करने वालों की खैर नहीं दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी पार्क करने वालों की खैर नहीं
रवीश पाल सिंह
  • ,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

NGT के आदेश के बाद सोमवार से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और एनडीएमसी ने सरोजनी नगर में सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन पहले ही दिन इसका विरोध भी हुआ.

दरअसल एनजीटी ने आदेश दिया है कि सोमवार 20 नवम्बर से सरोजनी नगर में सड़कों पर गाड़िया पार्क नही हो सकेंगी. इसका उल्लंघन करने वाले पर 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. ये आदेश 2 पहिया और 4 पहिया सभी तरह की गाड़ियों पर लागू हुआ है. सोमवार सुबह से ही मार्केट में इसका असर भी दिखा.  

Advertisement

हालांकि पुलिस ने मार्केट में कई जगहों पर गाड़ी सड़क पर खड़ी ना करने के पोस्टर चिपका दिए थे लेकिन इसके बावजूद जिन लोगों ने अपनी बाइकें और कारें सड़क पर या मार्केट में दुकान के बाहर पार्क की थी. उनको एनडीएमसी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया.

पहले ही दिन हुआ विरोध

NGT के आदेश का पहले ही दिन जमकर विरोध हुआ. दुकानदारों ने उनकी दुकान के सामने खड़ी कारों को उठाने आई एनडीएमसी के दस्ते के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.यहां तक कि दुकानदारों ने NDMC के दस्ते को कारों को उठाने से भी रोका. मौके पर विरोध को देखते हुए पुलिस को भी बुलाया गया लेकिन इसके बावजूद दुकानदार नहीं माने. दुकानदारों के मुताबिक मल्टीलेवल पार्किंग की क्षमता बहुत कम है जबकि सरोजनी नगर में रोजाना हजारों की तादाद में लोग शॉपिंग के लिए अपनी कारों से आते है ऐसे में बिना बड़ी पार्किंग साईट दिए इस फैसले को लागू करना उनकी ग्राहकी पर असर डाल सकता है.

Advertisement

आपको बता दें कि सरोजनी नगर में बनी मल्टीलेवल पार्किंग में 824 कारों को पार्क करने की क्षमता है जबकि यहां करीब 600 छोटी-बड़ी दुकाने हैं जहां दुकानदारों के पास भी कार पार्क करने के लिए यही इकलौती पार्किंग साइट है. ऐसे में दुकानदार सवाल उठा रहे हैं कि यदि वो अपनी कार मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क करेंगे तो ग्राहक अपनी कारें कहां पार्क करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement