Advertisement

‘बालिका वधू’ के लीड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला पर नशे में गाड़ी चलाने को लेकर जुर्माना

टीवी सीरियल बालिका वधू के लीड एक्टर और फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया में काम कर चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के नए साल की शुरुआत पुलिस को जुर्माना भरकर करनी पड़ी. गुरुवार तड़के उन पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने को लेकर जुर्माना लगाया गया और उनकी लक्जरी कार जब्त कर ली गई.

सिद्धार्थ शुक्ला के फेसबुक प्रोफाइल से ली गई फोटो सिद्धार्थ शुक्ला के फेसबुक प्रोफाइल से ली गई फोटो
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' के लीड एक्टर और फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' में काम कर चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के नए साल की शुरुआत पुलिस को जुर्माना भरकर करनी पड़ी. गुरुवार तड़के उन पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने को लेकर जुर्माना लगाया गया और उनकी लक्जरी कार जब्त कर ली गई.

पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय छोटे पर्दे के एक्टर को ट्रैफिक पुलिस ने जूहू में तड़के तकरीबन साढ़े तीन बजे पकड़ा. उन्होंने बताया कि शुक्ला कार में अकेले थे और जूहू बीच की ओर जा रहे थे.

Advertisement

मुंबई का जूहू बीच न्यू ईयर मनाने का मशहूर अड्डा माना जाता है. उन्हें शराब के नशे में गाड़ी चलाते पाया गया. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया और 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. डीएन नगर ट्रैफिक पुलिस ने उनकी कार और ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त कर लिया.

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement