Advertisement

बॉलीवुड में एक और ब्रेकअप, वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच मनमुटाव

बॉलीवुड में एक और ब्रेकअप, वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच मनमुटाव

नताशा दलाल और वरुण धवन नताशा दलाल और वरुण धवन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

इस साल कई सेलेब्स के रिश्ते टूटे, कईयों का ब्रेकअप और डिवोर्स हुआ. अब साल खत्म होते होते एक और जोड़ी के ब्रेकअप क्लब में शामिल होने की खबर है. हम बात कर रहे हैं वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की.

यह खबर सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. आखिरकार दोनों को देखकर यही लगता था कि इनका रिश्ता शादी तक पहुंचेगा. बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार इन दोनों के रिश्ते में आजकल कुछ भी सही नहीं चल रहा है. दोनों के बीच काफी नाजुक हालत बने हुए हैं. सूत्रों का तो यह भी कहना है कि दोनों अब अलग हो चुके हैं. दोनों के बीच अब काफी कड़वाहट आ चुकी है.

Advertisement

वरुण को है बेसब्री से 13 अप्रैल 2018 का इंतजार, ये है वजह

ये दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ थे. फिल्म स्क्रीनिंग में अक्सर दोनों को साथ देखा जाता था. लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि इन्होने काफी समय से एक-दूसरे से मुलाकात भी नहीं की है. इन्हें आखिरी बार उन्हें जुड़वा-2 की स्क्रीनिंग में देखा गया था. दिवाली पार्टी में भी वरुण अकेले ही दिखे थे.

इन सभी बातों को देखते हुए लगता है कि दोनों के बीच खटपट चल रही है. बता दें, जुड़वां-2 की सक्सेस के बाद से वरुण अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. उनका फिल्मी ग्राफ लगातार हिट फिल्मों के बाद तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में उनका ज्यादा फोकस अपने प्रोफेशनल करियर की तरफ हो गया है. शायद यही वजह है कि दोनों के रिश्ते में धीरे-धीरे दूरियां आ गईं.

Advertisement

यदि वरुण की फीस 25 करोड़ तो प्रभास को क्यों नहीं मिल सकते 20 करोड़?

सूत्रों के अनुसार, वरुण नताशा को समय नहीं दे पाते थे. लंबे समय तक दोनों की मुलाकातें नहीं होती थीं. जिसे बाद इस कपल के बीच खटपट शुरु हो गई. वैसे हाल ही में यह खबर भी आई थी कि वरुण नताशा के साथ रिश्ते को एक पड़ाव ऊपर ले जाना चाहते हैं. लेकिन अब ब्रेकअप की खबरों को देखकर इनके रिश्ते का भविष्य अधर में नजर आने लगा है. वैसे वरुण ने दोनों के रिश्ते पर कभी खुलकर बयान नहीं दिया.

2017 में इन फिल्मों ने की धमाकेदार कमाई, नंबर दो पर रही गोलमाल

वहीं मिड डे को वरुण से जुड़े करीबी सूत्र ने ब्रेकअप की खबर को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि वरुण का परिवार नताशा को बहुत पसंद करता है. वे चाहते हैं कि ये दोनों शादी करें. नताशा वरुण के परिवार के साथ अक्सर देखी जाती हैं. वे दोनों अभी भी साथ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement