Advertisement

Video: क्वारनटीन में पोछा लगाते हुए कैसे करें योगा? अदा शर्मा से सीखें

वीडियो शेयर करते हुए अदा शर्मा ने लिखा- उन सभी दोस्तों को टैग करें जिन्हें आप ये करते देखना चाहते हैं. क्रिएटिव कटका अदा की अदा स्टाइल में.

अदा शर्मा अदा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में अदा क्वारनटीन में कैसे खुद को फिट रखें इसके बारे में बता रही हैं. अदा शर्मा पोंछा लगाते हुए योगा करती दिख रही हैं. अदा वीडियो में सिखा रही हैं कि पोछा लगाते हुए कैसे योगा किया जाए.

अदा शर्मा ने पोंछा लगाते हुए किया योगा

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए अदा ने लिखा- उन सभी दोस्तों को टैग करें जिन्हें आप ये करते देखना चाहते हैं. क्रिएटिव कटका अदा की अदा स्टाइल में. आप में से कई लोग कहते होंगे कि घर की साफ-सफाई करने के कारण में एक्सरसाइज का टाइम नहीं मिलता तो मेरे पास आपके लिए एक उपाय है. कटका में भी अदा. अगर फोन बजे तो ध्यान मत भटकने देना, बुलाते हैं और जा भी सकते हैं, लेकिन कोरोना के बाद तब तक लिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें और साफ रहें.

कोरोना का खौफ: ए आर रहमान ने अगले साल तक कैंसिल किया नॉर्थ अमेरिका का म्यूजिकल टूर

ऋतिक रोशन के डॉगी ने दिया घर पर रहने का मैसेज, इंस्टा पर पोस्ट वायरल

बंदरों से अदा ने की थी इंग्लिश में बात

गौरतलब है कि जनवरी महीने में अदा शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में अदा बंदरों के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आई थीं. दिलचस्प बात ये रही कि अदा बंदरों से इंग्लिश में बात करती दिखी थीं. वहीं बंदर भी अदा की सभी बातें और इंस्ट्रक्शन्स को मान रहे थे.

Advertisement

बता दें कि अदा शर्मा ने साल 2008 में फिल्म 1920 से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद फिल्म हंसी तो फंसी में भी अदा के रोल को काफी सराहा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement