
अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान कोर्ट से जमानत मिल गई है. जिला कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. एक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान की बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पायल को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया था.
दरअसल सोशल मीडिया पर 21 सितंबर 2019 को पायल की ओर से वीडियो और पोस्ट डाली गई थी. जिसमें पूर्व स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. पायल रोहतगी के खिलाफ समाजसेवी और यूथ कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी.
बता दें कि पायल की गिरफ्तारी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई थी क्योंकि उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के बारे में खुद ही ट्वीट करके सभी को बता दिया था. उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे मोती लाल नेहरू पर बनाए गए एक वीडियो के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में दी गई जानकारी मैंने गूगल से निकाली थी. क्या अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है?"
इससे पहले रहे हैं ये विवाद
ये पहली दफा नहीं है जब पायल अपने बयानों की वजह से चर्चा में आई हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ट्वीट्स की वजह से काफी सुर्खियां बटोरती हैं. इससे पहले भी अलग-अलग कंट्रोवर्सीज की वजह से वे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल की गईं. वे सती प्रथा की तरफदारी, नोबेल से सम्मानित मलाला यूसुफजाई को अपशब्द कहने, वीर शिवाजी महाराज की जाति पर सवाल उठाने, धारा 370 को लेकर विवादास्पद बयान देने, फूड ऐप जोमैटो को सेकुलर आउटलेट कहने के कारण कंट्रोवर्सी में फंस चुकी हैं.