Advertisement

क्या कॉलेज में छिछोरी थीं श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने कराया ऑडियंस पोल

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2019 में  श्रद्धा कपूर से पूछा गया कि क्या वे रियल लाइफ में छिछोरी हैं. इसका जवाब देने से पहले श्रद्धा ने ऑडियंस पोल लिया कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं.

श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस में शामिल श्रद्धा कपूर ने माइंड रॉक्स, 2019 में शिरकत की. इस दौरान वे सेशन 'Bollywood’s favourite Stree: On movies, masti and men' में हिस्सा लिया. उन्होंने मॉडरेटर सौरभ द्विवेदी से खास बातचीत के दौरान रोचक बातें कीं.

हाल ही में उनकी फिल्म छिछोरे  रिलीज हुई थी जिसमें वे सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं. उनसे पूछा गया कि क्या वे रियल लाइफ में छिछोरी हैं. इसका जवाब देने से पहले श्रद्धा ने ऑडियंस पोल लिया कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं.

Advertisement

सेशन के दौरान श्रद्धा कपूर लोगों से काफी इंटरैक्ट करती नजर आई. उनसे पूछा गया कि रियल लाइफ में वे छिछोरी हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए पहले श्रद्धा ने ऑडियंस पोल मांगी. इसके बाद स्कूल के दिनों का एक वाक्या शेयर करते हुए श्रद्धा ने बताया कि स्कूल के दिनों में उन्होंने एक बार कुछ ऐसा किया था जिसकी वजह से उन्हें छिछोरी कहा जा सकता है. किस्सा बताने के पहले वे खूब शर्माईं. इसके बाद उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि स्कूल के दिनों में उन्होंने चिट बनाई थी और वे पकड़ी गई थीं. इसके अलावा उन्होंने कभी कुछ भी ऐसा नहीं किया कि उन्हें छिछोरी कहा जाए. वे हमेशा से काफी सीधी रही हैं.

श्रद्धा ने जब की पिता शक्ति कपूर की कॉपी

श्रद्धा सेशन के दौरान काफी एनर्जेटिक नजर आईं. उन्होंने दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया. श्रद्धा ने अपनी फिल्मों के गानें गाए. इसके बाद उनसे कहा गया कि वे अपने पिता शक्ति कपूर के डायलॉग्स डिलिवर करें. श्रद्धा पहले तो ऐसा करने से हिचकिचाती नजर आईं इसके बाद उन्होंने पॉपुलर फिल्म अंदाज अपना अपना में से शक्ति कपूर के किरदार गैंड मास्टर गोगो की मिमिक्री की. श्रद्धा कपूर ने सेशन के अंत में डांस भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement