Advertisement

कॉलेज लाइफ में छिछोरी रह चुकी हैं श्रद्धा कपूर, खोले पुराने दिनों के राज

इंडिया टुडे माइंडरॉक्स में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने शिरकत की. जब श्रद्धा से पूछा गया कि क्या वे कॉलेज में छिछोरी थी? इस पर उन्होंने स्टेडियम में मौजूद ऑडियंस से पहले तो पोल कराया. फिर सवाल का जवाब देते हुए बहुत सारा सस्पेंस क्रिएट किया. अंत में श्रद्धा ने अपने छिछोरी होने का बड़ा राज खोला.

श्रद्धा कपूर (फोटो क्रेडिट: Vikram Sharma) श्रद्धा कपूर (फोटो क्रेडिट: Vikram Sharma)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

इंडिया टुडे माइंडरॉक्स में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने शिरकत की. सेशन Bollywood’s favourite Stree : On movies, masti and men को सौरभ द्विवेदी ने मॉडरेट किया. श्रद्धा कपूर के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. उनकी इस साल आई फिल्म साहो और छिछोरे हिट रहीं. छिछोरे में 7 दोस्तों की कॉलेज लाइफ की मस्ती दिखाई गई.

छिछोरे में श्रद्धा कपूर के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे. इवेंट में जब श्रद्धा कपूर से पूछा गया कि क्या वे कॉलेज में छिछोरी थी? इस पर उन्होंने स्टेडियम में मौजूद ऑडियंस से पहले तो पोल कराया. फिर सवाल का जवाब देते हुए बहुत सारा सस्पेंस क्रिएट किया. अंत में श्रद्धा कपूर ने अपने छिछोरी होने का बड़ा राज खोला.

Advertisement

India Today Mind Rocks 2019 LIVE: श्रद्धा कपूर ने अमिताभ बच्चन संग की पहली फिल्म, बताया अनुभव

एक्ट्रेस ने कहा- ''मैं बस थोड़ी सी छिछोरी थी. मैंने स्कूल में एक चीज की थी जो मैं कहूंगी कि मत करो. मैं पकड़ी गई थी. मुझे बहुत डांट पड़ी थी. दरअसल, स्कूल में मैंने एग्जाम में चीटिंग की थी और मैं पकड़ी गई. मैंने बस यही छिछोरापंती की है. लेकिन इसके अलावा पक्का मैं वादा करती हूं मैंने कुछ नहीं किया है.''

श्रद्धा का आरे जंगलों के सपोर्ट में उतरना दिखावा तो नहीं?

पिछले दिनों श्रद्धा कपूर आरे के जंगलों को काटे जाने के खिलाफ खड़ी हुई थीं . उनकी प्लेकार्ड के साथ खड़े हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. श्रद्धा से पूछा गया कि क्या उनकी इस पहल से सरकार पर असर पड़ेगा? एक्ट्रेस ने कहा- ''हम सब कोशिश कर रहे हैं. हम सभी को दुनिया से प्यार है. ये कोशिश है कुछ करने की. मैं बेहतर इंसान बनना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि हम सब कुछ ना कुछ करेंगे तो सरकार तक हमारी बात पहुंच सकती है. मैं कॉमन सिटीजन हूं तो बस ट्राई कर रही हूं.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement