Advertisement

मैं सिंगल हूं, खबरों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता: आदित्य रॉय

फिल्म 'फितूर' में आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है. फिल्म में इन दोनों की बेहतरीन केमेस्ट्री दिख रही  है.

अादित्य रॉय कपूर अादित्य रॉय कपूर
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'फितूर' इस हफ्ते रिलीज हुई है और इस फिल्म से जुड़े कई सवालों को हमने आदित्य रॉय कपूर से पूछे. आपके लिए पेश है इंटरव्यू की एक झलक.

फिल्म 'फितूर' को लेकर क्या चल रहा है मन में?
बहुत ही उत्साहित हूं, मेरी लास्ट फिल्म 'दावत ए इश्क ' 2014 में आई थी, तो अभी एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है, इसीलिए और भी ज्यादा इंतजार है. सबने बहुत मेहनत की हैं. इस फिल्म से काफी उम्मीद है.

Advertisement

स्टूडेंट लाइफ में कोई फितूर हुआ करता था?
बहुत सारे फितूर थे, एक वक्त पर कराटे चैंपियन बनता था, फिर क्रिकेटर बनना था. मेरे माता-पिता चाहते थे की मैं पढ़ाई करूं, लेकिन वो बिल्कुल नहीं कर पाया. कॉलेज में एक बैंड में भी गिटार बजाता था, फिर रिलेशनशिप में भी आया, तो बहुत सारे फितूर हुआ करते थे.

अगर आप 'फितूर' को एक शब्द में डिफाइन करना चाहें ?
'फितूर' का मतलब है, किसी चीज के लिए आप का कितना जूनून है.

आप असल जिंदगी में गिटार भी बजा लेते हैं, तो क्या फिल्म में आपको ऐसा करते हुए देखा जा सकता था?
नहीं, फिल्म में ऐसा नहीं है. मेरे किरदार में अगर गिटार होता तो 'आशिकी 2' जैसा दिखाई देता . मैं फिल्म में 'रुबाब' प्ले कर रहा हूं जो एक सीक्वेंस में दिखाई देगा.

Advertisement

फिल्म की टैग लाइन है 'ये इश्क नहीं आसान', हाल फिलहाल आप रिलेशनशिप में हैं ?
नहीं मैं 'सिंगल' हूं.

अगली फिल्म कौन सी है ?
मैं साउथ की फिल्म 'ओके कनमनी' की हिंदी रीमेक कर रहा हूं. फिल्म में श्रद्धा कपूर मेरे साथ हैं. शायद अली डायरेक्ट कर रहे हैं.

आपने एक वक्त पर 'लंदन ड्रीम्स' जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल भी किए थे?
जी, जब मैंने लंदन ड्रीम्स किया था तो मुझे पता ही नहीं था कि मुझे फिल्मों में आना है या नहीं. उस दौर में वीजे था, गिटार भी प्ले करता था. मैं फिल्मों का बिल्कुल भी दीवाना नहीं था, फिर एक्टिंग करते-करते फिल्मों से प्यार हो गया और जब मैंने 'गुजारिश' खत्म की तब तक पता चल गया था की मुझे एक्टिंग ही करनी है. मुझे शुरुआत की फिल्मों के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला.

आपको भाग्य' में भरोसा है ?
यह भी एक जरूरी चीज है. भाग्य अच्छा रोल निभाता है लेकिन काम करना भी बहुत जरूरी है.

ईश्वर में कितना यकीन है?
मेरी ईश्वर में आस्था है और मुझे गायत्री मंत्र याद है जो मैं अक्सर 3 बार मन में बोल दिया करता हूं.

ट्विटर पर ना रहने का नुकसान भी है ?
मैं कभी भी सोशल मीडिया में रहा नहीं हूं. मैं टेक सेवी नहीं हूं. मेरी आदत है कि अगर मैं शूटिंग नहीं कर रहा हूं तो सबसे डिसकनेक्ट रहता हूं. मैं अपनी दुनिया में रहता हूं.

Advertisement

पहले रेखा जी इस फिल्म में थी और बाद में तब्बू जी आईं, कोई फर्क पड़ा?
रेखा जी के साथ मैं 2-3 दिन शूट किया था, अच्छा अनुभव रहा. उन्हें एक्टिंग करते हुए देखता था, उनके साथ काम करने के बाद मैं एक बेहतर एक्टर बन गया. उनके फिल्म में ना रहने के पीछे का कारण मुझे नहीं पता. फिर जब तब्बू जी आईं, तो हम लकी थे की तब्बू ने कम समय के भीतर ही इस किरदार को हां कह दिया. मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं की मैंने इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ काम किया.

किसी की बायोपिक करना चाहेंगे ?
अगर क्रिकेट पर कुछ बने तो मैं जरूर करना चाहूंगा, वसीम अकरम पर अगर कोई फिल्म बने तो निभाना चाहूंगा.

आपके करियर में 'आशिकी 2' का क्या महत्व है ?
इस फिल्म ने मेरे करियर को बदल दिया, मैं उसकी वजह से कॉंफिडेंट भी हुआ और खुद के दम पर और भी फिल्में करने की सोच जगी. मेरी जिंदगी की बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फिल्म है .

आपका नाम एक्ट्रेसेस से जोड़ा जाता है ?
मैं न्यूज ज्यादा नहीं पढता हूं. मेरे लिंक अप भी बहुत सारे नहीं आते, लोग इसके बारे में लिखेंगे ही. मैं इतना सोचता ही नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement