Advertisement

अब BCCI की शिकायत लेकर खेल मंत्री के पास पहुंचे वर्मा

IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता और बीसीसीआई से गैरमान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मुलाकात कर बीसीसीआई की शिकायत की है. उन्होंने राज्य क्रिकेट संघ को पूर्ण सदस्यता नहीं देने पर यह शिकायत की है.

आदित्य वर्मा (फाइल फोटो) आदित्य वर्मा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता और बीसीसीआई से गैरमान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मुलाकात कर बीसीसीआई की शिकायत की है. उन्होंने राज्य क्रिकेट संघ को पूर्ण सदस्यता नहीं देने पर यह शिकायत की है.

वर्मा ने मंत्री को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने दावा किया, ‘मैंने देश के क्रिकेट के संबंध में उन्हें स्थिति से अवगत कराया. मैंने बताया कि कैसे इस खेल की लोकप्रियता के बावजूद देश के 11 से अधिक राज्य बोर्ड द्वारा संचालित प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नहीं खेल पा रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने इस बाबत एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसके मुताबिक उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रति बीसीसीआई की उदासीनता से खेल मंत्री को अवगत कराया.

उन्होंने मंत्री को आगे बताया कि बीसीसीआई की उदासीनता के कारण 65 साल बाद बिहार की मान्यता छीन ली गई और देश का तीसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य पिछले 15 साल से क्रिकेट नहीं खेल पा रहा है. उन्होंने अपनी शिकायतों को लेकर एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा.

वर्मा ने कहा, ‘मैंने साथ ही माननीय मंत्री से अपील की कि वह उत्तर-पूर्व राज्यों की अनदेखी को समाप्त करने के लिए बीसीसीआई को निर्देश दें.’

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement