Advertisement

अदालत के फैसले की आलोचना पर बिफरे आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के याचिकाकर्ता

राजस्थान रॉयल्स के मालिकों में से एक रहे राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. जस्टिस लोढा समिति के फैसले की आलोचना करने पर मामले के याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

आदित्य वर्मा, राज कुंद्रा (फाइल फोटो) आदित्य वर्मा, राज कुंद्रा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के मालिकों में से एक रहे राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. जस्टिस लोढा समिति के फैसले की आलोचना करने पर मामले के याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

आदित्य ने लिया कुंद्रा को आड़े हाथों
जस्टिस लोढा समिति द्वारा क्रिकेट गतिविधियों से आजीवन प्रतिबंध की सजा पाने वाले राज कुंद्रा द्वारा फैसले की आलोचना किए जाने पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने कहा कि उनका बयान उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवमानना है. कुंद्रा ने फैसले के बाद कहा था कि उनके साथ गलत हुआ है. जिसके बाद वर्मा ने कहा कि उनकी इस प्रतिक्रिया पर सवाल उठाया जाना चाहिये.

Advertisement

कुंद्रा का बयान कोर्ट की अवमानना
वर्मा ने एक बयान में कहा, ‘15 जुलाई 2015 को राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवमानना की.’ उन्होंने शीर्ष अदालत के आदेश को उद्धृत करते हुए कहा कि इसमें स्पष्ट है कि प्रभावित पक्ष अपने समस्या के समाधान के लिये उचित रास्ता अपना सकता है. उच्चतम न्यायालय ने पैराग्राफ 110 के उपबंध दो में साफ तौर पर कहा है,‘समिति ने सजा सुनाने से पहले सभी पक्षों को नोटिस जारी करके उन्हें सुनवाई का पूरा मौका दिया था. समिति का आदेश अंतिम और बाध्यकारी होना चाहिये. प्रभावित पक्ष अपनी समस्या के समाधान के लिये उचित रास्ता अपना सकता है.’

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement