Advertisement

प्‍लेस्‍कूल में एडमिशन की उम्र होगी 3 साल, नए निर्देश तैयार

प्री स्‍कूल में बच्‍चों के साथ हो रहे यौन उत्‍पीड़न के बढ़ते मामलों को ध्‍यान में रखते हुए अब सरकार जल्‍द ही एक नया नियम लाने जा रही है. आप भी जानिए क्‍या है नया नियम...

प्‍लेस्‍कूल प्‍लेस्‍कूल
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

जल्‍द ही प्‍लेस्‍कूल में 3 साल से कम उम्र के बच्‍चों का एडमिशन नहीं हो पाएगा. नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्‍शन ऑफ चाइल्‍ड राइट्स ने प्राइवेट प्‍लेस्‍कूल्‍स के लिए नई गाइडलांइस तैयार कर दी है.

नर्सरी एडमिशन: डॉक्यूमेंट्स के जाल में फंसे अभिभावक, हो रहे परेशान

गौरतलब है कि ये नियम प्री स्‍कूल में बच्‍चों के साथ हो रहे यौन उत्‍पीड़न के बढ़ते मामलों को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है. एक बार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा इस नियम को लागू करने के बाद सभी प्‍लेस्‍कूलों को जिला स्‍तर पर खुद को रजिस्‍टर कराना होगा. जो इस नियम का पालन नहीं करेंगे उनकी मान्‍यता रद्द की जाएगी और कानून के अनुसार उन पर कार्रवाई होगी.

Advertisement

नर्सरी एडमिशन: 2018 से मिलेंगे कॉमन एडमिशन फॉर्म

इस पर महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा, 'प्राइवेट सेक्‍टर में चल रहे प्‍लेस्‍कूलों की गतिविधियों पर नजर रखने की दिशा में यह महत्‍वपूर्ण कदम है.'

गांधी ने बताया कि जो गाइडलाइंस तैयार की गई हैं उनमें यह भी बताया गया है कि 3 साल से अधिक उम्र के बच्‍चों को किस तरह के खेल और एजुकेशनल एक्टिविटीज में लगाए जाए जिनसे उनका संपूर्ण विकास हो सके.इसके अलावा इन प्‍लेस्‍कूल्‍स में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन भी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement