Advertisement

अफगानिस्तानः UP का निवासी अल कायदा आतंकी आसिम ढेर, PM मोदी को दी थी धमकी

आतंकवादी संगठन अल कायदा का इंडिया सबकॉन्टिनेंट (AQIS) चीफ मौलाना आसिम उमर को अफगानिस्तान में मार गिराया गया है. यह जानकारी अफगानिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी है.

मौलाना आसिम उमर (फोटोः ट्विटर) मौलाना आसिम उमर (फोटोः ट्विटर)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

  • 90 के दशक में लापता हो गया था
  • उत्तर प्रदेश के संभल का था निवासी

आतंकवादी संगठन अल कायदा का इंडिया सबकॉन्टिनेंट (AQIS) चीफ मौलाना आसिम उमर को अफगानिस्तान में मार गिराया गया है. यह जानकारी अफगानिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी है. आसिम अल कायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी का करीबी था. उसने 2015 में वीडियो जारी कर अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्लाम का दुश्मन बताते हुए हमले की धमकी दी थी.

Advertisement

अफगानिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टर के अनुसार आसिम को अफगानिस्तान के मूसा काला जिले में पिछले माह हुए एक ऑपरेशन में अमेरिकी फौज ने मार गिराया था. बताया जाता है कि वह उत्तर प्रदेश के संभल जिले का निवासी था. उसका वास्तविक नाम सनाउल हक था. आसिम को सन 2014 में अल कायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी कर इंडिया सबकॉन्टिनेंट का चीफ घोषित किया था.

 

90 के दशक में छोड़ा था घर

भारतीय खुफिया एजेंसियों की जांच में यह सामने आया था कि मौलाना आसिम उमर भारत का ही रहने वाला है. वह उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहने वाला है. सनाउल 90 के दशक में घर से गायब हो गया था. बाद में उसके पाकिस्तान में होने की जानकारी मिली थी. 2016 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रॉ के साथ मिलकर भारत में मौजूद अल कायदा के कई आतंकियों को पकड़ा था. उनसे पूछताछ में भी इसकी पुष्टि हुई थी कि आसिम उमर उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला सनाउल ही है.

Advertisement

2016 में अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में किया था शामिल

अमेरिका पर 9/11 हमले के बाद अल कायदा की एक डॉक्युमेंट्री में भी वह ओसामा बिन लादेन के साथ नजर आया था. अमेरिका ने 2016 में उसे ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल किया था. मौलाना उमर ने हाल के कुछ सालों में भारत में जिहाद फैलाने के लिए कई वीडियो भी जारी किए थे. इन वीडियो में वह भारतीय जांच एजेंसियों और पुलिस पर हमले के लिए उकसाते नजर आया था.

गिरफ्तार हुई थी उमर की पाकिस्तानी पत्नी

गौरतलब है कि 24 सितंबर को अफगानिस्तान और अमेरिका की सेना ने मूसा काला के एक कंपाउंड में मौलाना उमर की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया था. उमर को टारगेट कर चलाए गए इस अभियान में उमर के बच निकलने की खबर आई थी, लेकिन उसकी पाकिस्तान निवासी पत्नी समेत 6 पाकिस्तानी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement