Advertisement

अफगान स्पिनरों ने मिलकर भी कुलदीप यादव जितने मैच नहीं खेले होंगे: कार्तिक

कार्तिक ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट से पहले कहा, ‘उनके सारे स्पिनरों ने मिलकर भी उतने मैच नहीं खेले होंगे जितने कुलदीप यादव (24 प्रथम श्रेणी मैच) ने चार दिवसीय क्रिकेट खेला है.’

दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक
तरुण वर्मा
  • बेंगलुरु,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के खूबसूरत सफर के कायल हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट से पहले उसे परोक्ष चेतावनी दी.

कार्तिक ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट से पहले कहा, ‘उनके सारे स्पिनरों ने मिलकर भी उतने मैच नहीं खेले होंगे जितने कुलदीप यादव (24 प्रथम श्रेणी मैच) ने चार दिवसीय क्रिकेट खेला है.’

Advertisement

अफगानिस्तान के राशिद खान (चार), जाहिर खान (सात) और मुजीब जदरान (0) ने मिलकर 11 मैच खेले हैं. अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टानिकजई ने हाल ही में कहा था कि उनका स्पिन आक्रमण भारत से बेहतर है.

सैनी के सेलेक्शन पर गंभीर का बेदी-चौहान पर 'हमला'- जताया शोक!

कार्तिक ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा है, लेकिन हमारे पास काफी अनुभव है. टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी चार दिवसीय मैचों का.’

उन्होंने कहा, ‘अनुभव की काफी अहमियत होती है और हमने आईपीएल में सीएसके के साथ देखा. अफगानिस्तान के गेंदबाज अगले टेस्ट में अभी की तुलना से बेहतर गेंदबाज होंगे.’

अनुष्का संग बेंगलुरु चले कोहली, 15 जून को होगी 'अग्नि परीक्षा'

कार्तिक ने कहा, ‘अफगानिस्तान का सफर खूबसूरत रहा है. बहुत लोगों को पता भी नहीं था कि अफगानिस्तान क्रिकेट भी खेलता है. उन लोगों ने जो कुछ झेला है, उसके बावजूद अपने प्रदर्शन की उन्होंने छाप छोड़ी है. इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए. मामूली बुनियादी ढांचे के बावजूद उन्होंने काबिले तारीफ प्रदर्शन किया है. वे दूसरे प्रारूपों में खेल ही नहीं रहे बल्कि सीरीज जीत भी रहे हैं’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement