Advertisement

ईद पर अफगानिस्तान ने तालिबान से मिलाया हाथ, फिर की सीजफायर की घोषणा

दोनों पक्ष ईद के चलते आपसी दुश्मनी भूलकर अपने अभियानों को रोकने पर सहमत हो गए थे. गनी ने टीवी पर अपने संबोधन में तालिबान से कहा कि वह कल खत्म हो रहे अपने तीन दिन के संघर्षविराम को विस्तारित करे.

अफगानिस्तान ने तालिबानी लड़ाकों से मिलाया हाथ अफगानिस्तान ने तालिबानी लड़ाकों से मिलाया हाथ
अजीत तिवारी
  • बाटी कोट,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शनिवार को तालिबान के साथ सरकार के हफ्तेभर लंबे संघर्षविराम को आगे बढ़ाने की घोषणा की. दोनों पक्ष ईद के चलते आपसी दुश्मनी भूलकर अपने अभियानों को रोकने पर सहमत हो गए थे. गनी ने टीवी पर अपने संबोधन में तालिबान से कहा कि वह कल खत्म हो रहे अपने तीन दिन के संघर्षविराम को विस्तारित करे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं सुरक्षाबलों को अपनी रक्षात्मक स्थिति में बने रहने का आदेश देता हूं.' गनी ने कहा कि संघर्षविराम की अवधि में विस्तार का ब्योरा बाद में जारी किया जाएगा. सरकार का संघर्षविराम मंगलवार को समाप्त होने वाला है. इस बीच, तालिबान लड़ाकों और अफगान सुरक्षाबलों ने अशांत पूर्वी अफगानिस्तान में आज एक-दूसरे को गले लगाया और साथ में तस्वीरें भी लीं. दरअसल, ईद के दूसरे दिन भी देश में अभूतपूर्व संघर्षविराम जारी रहा.

दरअसल, ईद के मुबारक मौके पर तालिबान लड़ाकों और अफगान सुरक्षा बलों ने अशांत पूर्वी अफगानिस्तान में एक दूसरे को गले लगाया और साथ में तस्वीरें भी लीं. दरअसल, ईद के दूसरे दिन भी देश में संघर्ष विराम जारी रहा. अपने-अपने हथियार और रॉकेट लॉंचर लिए अफगानिस्तान के सबसे बडे आतंकी संगठन के सदस्य कार और मोटरबाइक से नांगरहार प्रांत के बाटीकोट जिले से होकर गुजरे. वे लोग अफगान और तालिबान झंडे लहरा रहे थे.

Advertisement

चौकियों पर पहरेदारी कर रहे अफगान बलों ने तालिबान को ईद की बधाई दी, उनसे गले मिले और तस्वीरें खिंचवाई. हालांकि, कुछ दिन पहले तक इस तरह के दृश्य के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था. विद्रोहियों को ग्रामीणों ने घेर रखा था और उनसे गले मिल रहे थे. वे लोग खुशी-खुशी तस्वीरें ले रहे थे.

तालिबान कमांडर बबा ने बताया, 'पुलिस और सेना में अपने भाइयों को बधाई देने के लिए मैं यहां हूं.' एक तालिबान लड़ाके ने कहा, 'हमने अब तक संघर्ष विराम बखूबी निभाया है. हर कोई युद्ध से थक चुका है और यदि हमारे नेता आदेश देते हैं तो हम संघर्ष विराम जारी रखेंगे.'

उसने कहा, 'हम एक इस्लामी देश और सरकार चाहते हैं. अमेरिका जब तक अफगानिस्तान से नहीं जाएगा, तब तक यह नहीं हो सकता.' गौरतलब है कि तालिबान ने ईद के प्रथम तीन दिनों के लिए संघर्ष विराम की घोषणा की थी. हालांकि, उसने कहा कि वह अमेरिका नीत नाटो सैनिकों पर हमले जारी रखेगा.

अफगान उप गृहमंत्री मसूद अजीजी ने कहा कि दोनों पक्षों ने संघर्ष विराम का अब तक सम्मान किया है. दोनों पक्षों के बीच, असमान्य मेलमिलाप देखे जाने के बीच गनी ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तानी तालिबान प्रमुख मौलाना फजलुल्ला अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement