Advertisement

80 एक्ट्रेसेस के बाद अब एश्ले ने विंस्टीन पर लगाए आरोप

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर यौन शोषण के आरोप लगाने वालों में अब एक और अभिनेत्री शामिल हो गई हैं. एश्ले जुड ने हार्वे विंस्टीन पर मुकदमा दायर किया है.

 एश्ले जुड, हार्वे विंस्टीन एश्ले जुड, हार्वे विंस्टीन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर यौन शोषण के आरोप लगाने वालों में अब एक और अभिनेत्री शामिल हो गई हैं. एश्ले जुड ने हार्वे विंस्टीन पर मुकदमा दायर किया है. उनका कहना है कि यौन संबंध बनाने से इनकार करने पर विंस्टीन ने उनके (एश्ले के) करियर को प्रभावित किया था.

'वैरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, एश्ले ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर किया. उनका कहना है कि विंस्टीन ने निर्देशक पीटर जैक्सन के सामने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की थी, जिसके कारण उन्हें 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में काम नहीं मिला था.

Advertisement

यौन उत्पीड़न के आरोपी इस प्रोड्यूसर को बेचनी पड़ रही प्रॉपर्टी

अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, "विंस्टीन के दूसरों के प्रति अपमानजनक आचरण ने फिल्म और मनोरंजन उद्योग में महत्वाकांक्षी कलाकारों और दूसरों को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जैसा मेरे अनुभव और दूसरों के अनुभव से पता चलता है, विंस्टीन के महज कुछ झूठे बयान कई पेशेवरों के अवसरों को नष्ट करने की क्षमता रखते थे."

#MeToo: मैं कहती रही पीरियड हैं, फिर भी किया रेप

उन्होंने कहा, "यह समय है जब विंस्टीन को उनकी उन हरकतों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए जिससे उन्होंने लोगों के करियर को नुकसान पहुंचाया है."50 वर्षीय अभिनेत्री ने मानहानि, यौन उत्पीड़न के लिए और अनुचित कारोबार प्रतियोगिता कानून के तहत क्षतिपूर्ति की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement