Advertisement

ब्रिटेन के आने से आईएस के खिलाफ तेज हो गई जंग

रूस और फ्रांस ने सीरिया पर हमला करके पहले ही आईएसआईएस के नाक में दम कर रखा है. अब ब्रिटेन भी इस जंग में शामिल हो गया है. इधर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने रॉयल एयर फोर्स को हमले का हुक्म दिया और उधर, टॉरनेडो फाइटर जेट्स ने आईएसआईएस को बर्बाद करने की नई कहानी लिखना शुरु कर दिया.

सीरिया पर हमले के लिए ब्रिटिश संसद में वोटिंग की गई सीरिया पर हमले के लिए ब्रिटिश संसद में वोटिंग की गई
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

रूस और फ्रांस ने सीरिया पर हमला करके पहले ही आईएसआईएस के नाक में दम कर रखा है. अब ब्रिटेन भी इस जंग में शामिल हो गया है. इधर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने रॉयल एयर फोर्स को हमले का हुक्म दिया और उधर, टॉरनेडो फाइटर जेट्स ने आईएसआईएस को बर्बाद करने की नई कहानी लिखना शुरु कर दिया.

यहां देखेंः आईएसआईएस आतंकी के खात्में का लाइव वीडियो

जंग में शामिल हुआ ब्रिटेन
पहले अमेरिका, फिर अमेरिका के साथ नैटो देश, फिर रूस, फिर फ्रांस और अब ब्रिटेन. सीरिया में आईएसआईएस के कब्जे वाले इलाकों में अब एक साथ सारे ताकतवर मुल्कों के जंगी जहाज़ लगातार बम बरसा रहे हैं. इन मुल्कों ने ठान लिया है कि अब आईएसआईएस को मटियामेट करके ही दम लेंगे. और इसी कड़ी में अब ब्रिटेन का नाम भी जुड़ गया है.

संसद ने दी हमले की इजाजत
सीरिया के खिलाफ जंग में शामिल होने से पहले ब्रिटेन की संसद में आईएस के खिलाफ हवाई हमले को लेकर एक लंबी बहस हुई. और आखिरकार ब्रिटिश संसद ने हमले की इजाजत दे दी. सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर यूं बम बरसाने के लिए ब्रिटेन की संसद ने पूरे साढ़े दस घंटे तक ज़बरदस्त माथापच्ची की. फिर वोटिंग हुई जिसमें हमले के हक़ में 223 के मुकाबले 397 वोट पड़े.

ज़रूर पढ़ेंः ये हैं दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड पांच आतंकवादी

हुक्म मिलते ही आईएस पर हमला
प्रधानमंत्री का हुक्म मिलते ही मिस्र के अक्रोतिरी एयरबेस से ब्रिटिश फाइटर जेट्स ने सीरिया के लिए उड़ान भरी. और इसी के साथ सीरिया की सरज़मीन पर नए सिरे से बमों की बारिश शुरू हो गई. ज़मीन पर ताबड़तोड़ बमों की बारिश और आसामान में उड़ान भरते ब्रिटेन के रॉयल एयरफोर्स के टॉनेर्डो फाइटर जेट्स आईएसआईएस के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गए.

बढ़ गई आम लोगों की परेशानी
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के आदेश पर रॉयल एयर फोर्स ने आईएस के कब्जे वाले सीरिया पर कहर बरपा दिया. सीरिया के लोग पहले ही वहां हो रहे हमलों से काफी परेशान थे. अब उनकी दिक्कतों में और इजाफा हो गया. बहुत मुमकिन है कि आतंकवादियों के साथ-साथ आम लोग और ख़ास कर महिलाएं और बच्चे भी इसका शिकार बन जाएंगे.

यहां पढ़ेंः कैसे जन्नत के नाम पर नौजवानों को गुमरहा करते हैं आतंकी संगठन

पेरिस हमले के बाद एकजुट हुए कई मुल्क
आईएसआईएस के खिलाफ़ अमेरिका ने जंग की शुरुआत काफ़ी पहले कर दी थी. इसमें नेटो मुल्क भी अमेरिका का साथ दे रहे थे. लेकिन पेरिस हमले के बाद दुनिया के कई मुल्कों ने भी सीधे तौर पर आईएस से टकराने का फ़ैसला कर लिया. सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की गुजारिश पर रूस भी तकरीबन डेढ़ महीने से सीरिया में बमबारी कर रहा था, लेकिन फ्रांस पर हुए हमले के बाद खुद फ्रांस ने भी इस लड़ाई में रूस का साथ देने का फ़ैसला किया.

आईएस के खिलाफ जंग में दुश्मन बने दोस्त
दूसरे विश्व युद्ध के बाद ये पहला मौका था, जब फ्रांस और रूस एक साथ मिल कर अपने किसी दुश्मन को निशाना बना रहे थे. लेकिन अब इस मामले से सबसे नया मोड़ ब्रिटेन के फ़ैसले से आया है, क्योंकि ब्रिटेन ने भी फ्रांस और रूस जैसे मुल्कों के साथ सीधे सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर हमले की शुरुआत कर दी है. अब पूरी दुनिया को इस खूंखार आतंकवादी संगठन के खात्मे का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement