Advertisement

भारत में होगा OnePlus का प्रोडक्शन, कम हो सकती हैं कीमतें

Asus और Xiaomi के बाद अब OnePlus ने भी भारत में स्मार्टफोन प्रोडक्शन का फैसला किया है. वन प्लस के सीईओ पीट लेउ ने कहा कि हम Foxconn के साथ मिलकर भारत में वन प्लस के स्मार्टफोन का प्रोडक्शन करेंगे.

OnePlus 2 OnePlus 2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

Asus और Xiaomi के बाद अब OnePlus ने भी अपने स्मार्टफोन प्रोडक्शन के लिए भारत का रूख किया है. वन प्लस के सीईओ पीट लेउ ने कहा कि हम Foxconn के साथ मिलकर भारत में वन प्लस के स्मार्टफोन का प्रोडक्शन करेंगे.

गौरतलब है की ताइवान की कंपनी Foxconn चीन में एप्पल का डिवाइस बनाती है, और फिलहाल आसुस और शाओमी ने भी भारत में प्रोडक्शन के लिए इसी कंपनी के साथ करार किया है.

इस साल के आखिर से कंपनी आंध्र प्रदेश में OnePlus स्मार्टफोन का प्रोडक्शन शुरू करेगी.  गौरतलब है कि वन प्लस के दो स्मार्टफोन OnePlus 1 और OnePlus 2 को इसके पावरफुल हार्डवेयर और कम कीमत की वजह से दुनिया भर में काफी सराहा गया है.

डिवाइस का प्रोडक्शन कम होने की वजह से OnePlus 2 स्मार्टफोन सभी लोगों के लिए उपलब्ध भी नहीं है. कंपनी के इस कदम से भारत में OnePlus के स्मार्टफोन की कीमतें कम होने की उम्मीद की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement