Advertisement

अमेरिकी स्टार्टअप Light ने पेश किया 16 कैमरों वाला स्मार्टफोन जैसा डिवाइस L16

अमेरिकी डिजिटल फोटोग्राफी स्टार्टअप ने L16 नाम का एक स्मार्टफोन जैसा डिवाइस लॉन्च किया है. 16 मल्टी अपर्चर कैमरे वाला यह डिवाइस गूगल नेक्सस 6 के साइज का है.

Light L16 Light L16
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

अमेरिकी डिजिटल फोटोग्राफी स्टार्टअप ने L16 नाम का एक स्मार्टफोन जैसा डिवाइस लॉन्च किया है. 16 मल्टी अपर्चर कैमरे वाला यह डिवाइस गूगल नेक्सस 6 के साइज का है.

तस्वीर लेते समय सभी 16 कैमरे एक साथ अलग-अलग फोकल लेंथ के साथ काम करेंगे. क्लिक करने के बाद वह इमेज 52 मेगापिक्ल की हो जाती है. यह कैमरा उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जो हाई एंड DSLR कैमरे से फोटोग्राफी करते हैं. कुछ मामलों में यह डिवाइस DSLR को मात देती है.

यह भी पढ़ें:  Canon ने बनाया 250 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर


L16, एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है और इसमें इन्बिल्ट वाईफाई भी दिया गया है. इसके जरिए आप फोटो क्लिक करके सीधे इंटरनेट पर पोस्ट भी कर सकते हैं. इस डिवाइस में 33mm-150mm का ऑप्टिकल जूम दिया गया है. साथ ही इसमें 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है.

 कंपनी ने इस डिवाइस के लिए अपनी वेबसाइट पर प्री-बुकिंग शुरू कर दी है जो 6 नवंबर तक चलेगी. 2016 के शुरूआत में इसकी शिपिंग शुरू होगी . इस डिवाइस कीमत $1,299 (84,500 रुपये) होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement