Advertisement

13 मेगापिक्सल कैमरा और ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Alcatel Flash 2

अल्काटेल ने Alcatel Flash सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Flash 2 लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को खास फोटोग्राफी के लिए बनाया गया है.

Alcatel Flash 2 Alcatel Flash 2
मुनजीर अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

अल्काटेल ने Alcatel Flash सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Flash 2 लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को खास फोटोग्राफी के लिए बनाया गया है. इस फोन में f/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है.

कंपनी का दावा है कि इस फोन का फ्लैश दूसरे फोन के मुकाबले ज्यादा दमदार होगा. इस फोन में 5 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है और साथ ही यह फोन मल्टी टच सपोर्ट करता है. इस फोन में 3,000 mAh की बैट्री है. कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज करने के बाद इस फोन को 2G नेटवर्क पर 25 घंटे तक चलाया जा सकता है.

इस फोन की बिक्री भारत में 20 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को फ्लैश सेल में हिस्सा लेना होगा. फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान नहीं हुआ है.

हाल ही में लेनोवो ने भी फोटोग्राफी के लिए खास स्मार्टफोन Lenovo Vibe Shot लॉन्च किया है.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.3Ghz Cortex-A53 MT6753 MediaTek ऑक्टाकोर
  • कैमरा: 13MP रियर 5MP फ्रंट
  • रैम: 2GB
  • स्क्रीन: 5 इंच IPS LCD HD (720x1280)
  • मेमोरी: 16GB
  • ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप
  • बैट्री: 3,000mAh

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement