चीनी कंपनी लेनोवो ने फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास Vibe Shot स्मार्टफोन लॉन्च किया है. दूसरे लेनोवो स्मार्टफोन की तरह यह फोन भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. इसके लिए मंगलवार शाम 6 बजे से प्री ऑर्डर किए जा सकेंगे.
इस फोन का ऐलान लेनोवो ने फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया था. यह एक कैमरा सेंट्रिक फोन है जिसमें पॉइंट एंड शूट कैमरे के फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ऑटोफोकस और तीन एलईडी से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिससे बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है. इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा. इस फोन के साथ कंपनी एक अलग से सेल्फी फ्लैश भी बेचेगी.
इस फोन में कैमरे के लिए खास एक शटर बटन और स्लाइडर दिया गया है जिसका इस्तेमाल कर आप कैमरे को ऑटो या मैनुअल मोड में शिफ्ट कर सकते हैं.
इस कीमत के स्मार्टफोन के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन एक खास फीचर है. साथ ही इस फोन में 5 इंच का (1920x1080) फुल एचडी डिस्प्ले है. 25,499 रुपये में लॉन्च हो रहे इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है.
फीचर्स