Advertisement

विवाद के बाद अमित शाह के PA ने हटाए शेखी बघारने वाले फोटो

अमित शाह से मिलने वालों के लिए किसी को भी राकेश मिश्रा के पास से ही गुजरना होता है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अप्वाइंटमेंट का काम उन्हीं के पास है.

मनोहर लाल खट्टर के साथ इसी तस्वीर पर हुआ था विवाद मनोहर लाल खट्टर के साथ इसी तस्वीर पर हुआ था विवाद
स्‍वपनल सोनल/संतोष कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निजी सहायक राकेश मिश्रा का फेसबुक पेज आए दिन वीवीआईपी नेताओं के साथ उनकी तस्वीरों से भरी रहती थी. इन तस्वीरों के जरिए वह कहीं न कहीं अपनी अहमियत भी दिखा रहे थे. लेकिन पिछले दिनों मनोहर लाल खट्टर के साथ उनकी एक तस्वीर पर इस कदर हंगामा हुआ कि आखिरकार फोटो वाले पोस्ट को डिलीट करना पड़ा.

Advertisement

दरअसल, अमित शाह से मिलने वालों के लिए किसी को भी राकेश मिश्रा के पास से ही गुजरना होता है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अप्वाइंटमेंट का काम उन्हीं के पास है. यही वजह है कि शाह से मिलने आने वाले सांसद हों या मुख्यमंत्री या फिर केंद्रीय मंत्री कई बार इंतजार करते रहते हैं, लेकिन मिश्रा इसका लाभ अपना रूतबा बढ़ाने में करते हैं.

कहां फंसा मामला
बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर उसे अपनी फेसबुक वाल पर साझा कर कद बढ़ाने वाले मिश्रा ने 3 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ खिंचवाई. उन्होंने तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट भी की, जिनमें से एक तस्वीर में खट्टर उनकी कुर्सी का हैंडल पकड़ कर खड़े दिख रहे हैं और मिश्रा कुर्सी पर बैठे हैं. लेकिन इस फोटो पर पार्टी के भीतर कुछ खुसफुसाहट शुरू हो गई.

Advertisement

कमेंट बॉक्स से शुरू हुई बहस
चर्चा यहां तक हुई कि मिश्रा ने रौब दिखाने को ही यह तस्वीर पोस्ट की है, क्योंकि इस तरह की तस्वीर सोशल मीडिया में डालने का मकसद फोटो से झलकता है. शाह से मुलाकात वाली इस फोटो पर आए कमेंट में लोगों ने लिखा कि मुख्यमंत्री हो या मंत्री मिश्रा के सामने सभी खड़े रहते हैं.

खबर छपी तो हटा ली तस्वीरें
हाल ही इस फोटो के साथ इंडिया टुडे ने एक खबर भी प्रकाशित की, जिसक बाद मिश्रा ने तत्काल प्रभावशाली लोगों के साथ वाली अपनी ज्यादातर तस्वीरें फेसबुक से हटा लीं. यही नहीं, उन्होंने आलोचनाओं के प्रति सहिष्णु होने की बजाए टिप्पणी करने वाले कुछ साथियों को अनफ्रेंड भी कर दिया. जबकि इस खबर के छपने से पहले तक उनके फेसबुक वाल पर सरकार के तमाम मंत्रियों, आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग जैसे लोगों के साथ वाली तस्वीरें थीं.

हालांकि, मिश्रा के फेसबुक पेज पर अभी भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कुछ अन्य नेताओं के साथ वाली तस्वीरें मौजूद हैं. लेकिन जिस तस्वीर में खट्टर उनके सामने खड़े थे, उन तस्वीरों को मिश्रा ने तत्काल हटा लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement