Advertisement

मुजफ्फरपुर मामले में बिहार सरकार जाएगी पटना हाईकोर्ट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 दिन पहले ही ऐलान किया था कि वह खुद चाहते हैं कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में हो.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह/वरुण शैलेश
  • पटना,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ बलात्कार के मामले में बिहार सरकार सोमवार को पटना उच्च न्यायालय में अपील दायर करेगी और अनुरोध करेगी कि इस मामले को लेकर जो सीबीआई की जांच चल रही है, वह उसकी निगरानी में हो.

इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 दिन पहले ही ऐलान किया था कि वह खुद चाहते हैं कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में हो.

Advertisement

हालांकि, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मांग की है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बलात्कार के मामले की सीबीआई जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में होनी चाहिए. तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि इस सनसनीखेज मामले में कई राजनेता और अधिकारी भी शामिल हैं, जो सीबीआई जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

ऐसे में तेजस्वी की मांग है कि उच्चतम न्यायालय CBI की जांच को मॉनिटर करें ताकि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो सके.

'आजतक' से बातचीत करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह 11:00 बजे बिहार सरकार पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी और उससे कल रोज करेगी कि वह सीबीआई जांच की निगरानी करें.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए नीरज कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले में राजनेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत का वह जो आरोप लगा रहे हैं उसका उनके पास कोई साक्ष्य हो तो वह भी पटना उच्च न्यायालय में उसे पेश करें अन्यथा अनर्गल आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है.

Advertisement

तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि वह नए पटना उच्च न्यायालय में राज नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ सबूत पेश करना चाहिए वरना यह बात स्पष्ट हो जाएगी कि वह इस पूरे मुद्दे को लेकर केवल राजनीति कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement