Advertisement

मुजफ्फरपुर पर बोले नीतीश- लाख अच्छा काम करो, एक बुरा हो जाए तो हो जाते हैं बदनाम

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर कांड पर नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. अपराधी जेल जाएंगे और उन्हें बचाने वाले भी जेल जाएंगे.

पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार और सुशील मोदी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार और सुशील मोदी
अजीत तिवारी/सुजीत झा
  • पटना,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

मुजफ्फरपुर जिले में एक आश्रय गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म का मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गले की फांस बन गया है. इस घटना पर आलोचना झेल रहे नीतीश ने रविवार को पटना के एक कार्यक्रम में कहा कि लाख अच्छे काम करने के बावजूद अगर कहीं कोई एक बुरा काम सामने आ जाए तो चौतरफा आलोचना होती है. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

मुजफ्फरपुर कांड को लेकर बिहार से दिल्ली तक नीतीश सरकार की जो फजीहत हो रही है उससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दबाव में दिख रहें है. वहीं, दिल्ली के जंतर-मंतर पर दिखी विपक्षी एकजुटता ने भी उनकी परेशानी बढ़ा दी है. नीतीश ने पटना में कहा, 'हम किसी को बख्शने वाले नहीं हैं. हमने आज तक किसी भी मामले में कोई समझौता नहीं किया है. बाकी हम ही को गाली देना है तो दीजिए. कैसे-कैसे लोगों से गाली दिलवा रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मामले में हो रही कार्रवाई और सकारात्मक पहलू पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. एक-आध नकारात्मक चीज हो गया तो उसी को लेकर चल रहे हैं. जो गड़बड़ करेगा वो जेल जाएगा. उसे बचाने वाला भी नहीं बचेगा, वो भी जेल जाएगा.'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सतत जीविकोपार्जन योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में लोगों को याद दिलाया कि उन्होंने कैसे बिहार में कानून का राज स्थापित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत उन गरीब परिवारों की मदद करेगी जिनके सामने शराबबंदी के बाद रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया कराने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का फैसला उन्होंने महिलाओं की मांग पर ही किया था.

Advertisement

नीतीश के खिलाफ विपक्ष ने दिखाई एकजुटता

गौर हो कि शनिवार को मुजफ्फरपुर कांड को लेकर पूरा विपक्ष नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ एकजुट दिखा और दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध दर्ज कराया. इस प्रर्दशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी. राजा और जद (यू) के बागी नेता शरद यादव सहित विभिन्न पार्टियों के नेता एक मंच पर उपस्थित हुए.

राहुल ने कहा, 'पूरा विपक्ष यहां एकजुट खड़ा है. भारत एकजुट खड़ा है, जबकि दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस है. यह जल्द ही और स्पष्ट हो जाएगा. भारत कह रहा है कि पिछले चार सालों में जो हुआ, ठीक नहीं हुआ. भारतीय संस्कृति पर हमले हुए. लेकिन भारतीय जनता जब मन बना लेती है, तो उसके आगे कोई टिक नहीं पाता है.' राहुल गांधी ने कहा कि दलित और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों पर देश में खुलेआम हमले हो रहे हैं.

बिहार में राक्षस राज

वहीं, तेजस्वी ने कहा, 'एक बिहारी के नाते मैं शर्मिदा महसूस कर रहा हूं कि बिहार में पूरी तरह अराजकता है. यह बहुत ही दुखद है कि उन नाबालिगों के साथ दुष्कर्म किया गया, जिन्हें आश्रय की जरूरत थी.' राजद नेता लालू प्रसाद के पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि यह जघन्य अपराध महिलाओं और पीड़ितों की हिफाजत करने में सरकार की विफलता का एक संकेत है.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा, 'ब्रजेश ठाकुर (मुख्य आरोपी) 2013 में जद(यू) में शामिल हुआ था. नीतीश कुमार इस पर स्पष्टीकरण दें. मुख्यमंत्री यहां तक कि ठाकुर के घर जा चुके हैं. जनता सब देख रही है. मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि क्या वे एक ऐसा नेता चुनेंगे जिसने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी हो? बिहार में राक्षसराज आ गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement