Advertisement

Video: शादी के बाद रुबीना दिलैक ने पति के लिए गाया 'दिल दियां गला सॉन्ग'

शादी के बाद रुबीना दिलैक ने पति अभि‍नव शुक्ला के लिए गाया रोमांटिक सॉन्ग 'दिल दियां गल्लां'. देखें VIDEO

रुबीना दिलैक और अभि‍नव शुक्ला रुबीना दिलैक और अभि‍नव शुक्ला
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 24 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

शक्ति सीरियल की सौम्या उर्फ रुबीना दिलैक की शादी की तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं. 21 जून को शि‍मला में शादी के बंधन में बंधे रुबीना और अभि‍नव शादी की रस्मों के बाद दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते नजर आए. रुबीना का एक वीडियो फैन क्लब पर छाया हुआ है जिसमें वह अपने पति अभि‍नव के लिए गाना गाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

शक्ति सीरियल की सौम्या ने रचाई शादी, जयमाला Video में दिखी मस्ती

न्यूली मैरिड कपल को दोस्तों के साथ देर रात ओपन एरिया में गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है. शेयर किए गए वीडियो में रुबीना और उनका फ्रेंड ग्रुप सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के रोमांटि‍क ट्रैक दिल दियां गल्लां को गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने के अंत में रुबीना को अभि‍नव के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा जा सकता है और इस पर अभि‍नव का क्यूट रिएक्शन भी शानदार है.

किन्नर के रोल से चर्चित हुई एक्ट्रेस ने की शादी, देखें Inside Photos

कुछ दिनों पहले ही शादी के बंधन में बंधी ये जोड़ी शि‍मला के स्ट्रीट्स पर टहलती नजर आई. लाल रंग की ड्रेस में रुबीना का आफ्टर मैरिज लुक बेहद खूबसूरत दिखा.

Advertisement

शिमला में शानदार पल एंजॉय करने के बाद अब ये न्यूलीमैरिड कपल लुधियाना जाएगा. वहां अभिनव का होमटाउन है. इसके बाद 28 जून को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.

टीवी की छोटी बहू और किन्नर बहू के नाम से पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इनदिनों शक्ति सीरियल में काम कर रही हैं. और उनके पति अभि‍नव शुक्ला हाल ही में शुरू हुए टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का...'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement